नई दिल्ली:
करीब 16 साल बाद अभिनेता सनी देओल और डायरेक्टर राजकुमार संतोषी एक साथ काम कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक संतोषी ने हाल ही में सनी को एक फिल्म का आइडिया सुनाया जो सनी को पसंद आ गया।
सनी और संतोषी की जोड़ी 'घायल', 'घातक' और दामिनी जैसी फिल्में दे चुकी है। यहां तक कि डायरेक्टर के तौर पर राजकुमार संतोषी का करियर ही सनी की फिल्म 'घायल' से शुरू हुआ था लेकिन दोनों के बीच खाई तब खिंची जब सनी और संतोषी ने एक ही वक्त में शहीद भगत सिंह पर फिल्म बनाई और एक साथ रिलीज की।
सनी और संतोषी की जोड़ी 'घायल', 'घातक' और दामिनी जैसी फिल्में दे चुकी है। यहां तक कि डायरेक्टर के तौर पर राजकुमार संतोषी का करियर ही सनी की फिल्म 'घायल' से शुरू हुआ था लेकिन दोनों के बीच खाई तब खिंची जब सनी और संतोषी ने एक ही वक्त में शहीद भगत सिंह पर फिल्म बनाई और एक साथ रिलीज की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Rajkumar Santoshi And Sunny Deol Working Together, सनी देओल, राजकुमार संतोषी, सनी देओल और राजकुमार संतोषी साथ करेंगे काम