विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2023

कभी अमीषा पटेल को मिला था सलमान, शाहरुख और संजय दत्त की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों का ऑफर, अब रिजेक्ट करने का हो रहा पछतावा

अमीषा पटेल और सनी देओल की गदर 2 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपाए हुए है. फिल्म का कलेक्शन 300 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है. लेकिन आप जानते हैं अमीषा पटेल ने कुछ ब्लॉकबस्टर फिल्मों को ना कहने पर अफसोस जताया है.

कभी अमीषा पटेल को मिला था सलमान, शाहरुख और संजय दत्त की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों का ऑफर, अब रिजेक्ट करने का हो रहा पछतावा
अमीषा पटेल को इस बात का है पछतावा
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस अमीषा पटेल की खुशी का इन दिनों ठिकाना नहीं है. जिस तरह उनकी फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है उसके बाद हर जगह सनी देओल और अमीषा पटेल के ही चर्चे हैं. तारा सिंह और सकीना की इस प्यारी सी जोड़ी को फैंस का एक बार फिर भरपूर प्यार मिल रहा है. गदर 2 पर बरस रहे फैंस के बेशुमार प्यार को देखते हुए मेकर्स में गदर 3 बनाने के लिए कमर कस ली है.  पर क्या आप जानते हैं कि इन दिनों अपनी सक्सेस को इंजॉय कर रहीं अमीषा पटेल में अपने करियर में कई बिग बजट फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया था. ये वो ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं जिन्होंने रानी मुखर्जी और भूमिका चावला को टॉप एक्ट्रेस बना दिया था.चलिए बताते हैं वो कौन सी फिल्म थीं और क्या थी वजह. 

अमीषा पटेल को है इस बात का पछतावा 

गदर 2 की ब्लॉकबस्टर सक्सेस की खुशी मना रही अमीषा पटेल ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन ब्लॉकबस्टर फिल्मों पर अफसोस जाहिर किया जिन्हें उन्होंने ठुकरा दिया था. दिलचस्प बात ये है कि इनमें शाहरुख खान, सलमान खान और यहां तक ​​कि संजय दत्त की फिल्में भी शामिल थीं. अमीषा ने ई टाइम्स से बात करते हुए कहा कि, 'ऐसी बहुत सी फिल्में थीं जो मैं नहीं कर सकीं. डेट  की दिक्कत के कारण मैं उन फिल्मों को नहीं कर सकी. इसलिए इस पर मैं अफसोस भी नहीं जता सकती'.

इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को ठुकरा चुकी हैं अमीषा पटेल

चलिए आपको बताते हैं कि आखिर वो ब्लॉकबस्टर फिल्में कौन सी थीं जिन्हें अमीषा पटेल ने ठुकराया और जिनका खुद उन्होंने खुलासा किया है. अमीषा ने बताया कि उस समय उन्हें चलते-चलते ऑफर की गई थी जो बाद में रानी मुखर्जी की झोली में जा गिरी. इसके अलावा संजय दत्त की ब्लॉकबस्टर फिल्म मुन्ना भाई ऑफर हुई यहां तक कि सलमान खान के साथ तेरे नाम भी भूमिका चावला से पहले अमीषा पटेल को ऑफर की गई थी, लेकिन अमीषा की मानें तो कई ऐसे कारण थे जिनकी वजह से वो ये फिल्में नहीं कर सकीं. अमीषा ने इंटरव्यू में कहा कि मैं पहले से ही किसी को कमिटमेंट दे चुकी थी ऐसे में एक ही अमीषा है. आप हर जगह नहीं हो सकते. 

 तहलका मचा रही है गदर 2

अमीषा पटेल ने सनी देओल के साथ गदर 2 में अपने आईकॉनिक किरदार सकीना के रूप में बड़े पर्दे पर वापसी की और धमाल मचा दिया. अनिल शर्मा निर्देशित ये फिल्म साल 2001 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई और सुपरहिट हो गई. अब फिल्म का सीक्वल भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रहा है. गदर 2 में उत्कर्ष शर्मा ने तारा सिंह और सकीना के बेटे का किरदार निभाया है और इन दिनों वो भी सुर्खियों में छाए हुए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ameesha Patel, Salman Khan, Ameesha Patel Regretting To Reject Blockbuster Movies, Gadar 2, Gadar 2 Box Office Collection, Gadar 2 300 Crore, गदर 2, सनी देओल, सनी देओल और अमीषा पटेल की मूवी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com