विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2016

रजनीकांत ने कहा था 'रोबोट' का विलन न बनूं : अमिताभ

रजनीकांत ने कहा था 'रोबोट' का विलन न बनूं : अमिताभ
अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया है कि उनके दोस्त और तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने उनसे अपनी फिल्म 'रोबोट' में खलनायक की भूमिका नहीं निभाने के लिए कहा था।

2010 में आयी यह फिल्म सुपरहिट हुई थी और इसमें रजनीकांत व ऐश्वर्या राय बच्चन ने मुख्य किरदार निभाए थे।

अमिताभ ने एक इंटरव्यू में यहां कहा, 'शंकर (निर्देशक) मेरे पास आए थे और वह चाहते थे कि मैं फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाऊं। मैंने रजनी को फोन किया। उन्होंने कहा 'लोग आपको खलनायक के तौर पर स्वीकार नहीं करेंगे, इसलिए आप फिल्म मत कीजिए। मैंने कहा कि ठीक है।'

ऐसी खबरें थीं कि अमिताभ से 'रोबोट' की सीक्वल फिल्म 'रोबोट-2' में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए भी संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने इन खबरों को खारिज कर दिया।

73 साल के अभिनेता की नई फिल्म 'वजीर' आठ जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर और अदिति राव हैदरी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, तमिल, रजनीकांत, रोबोट, Rajinikanth, Amitabh Bachchan, Villain, Robot
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com