विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2015

रजनीकांत ने सफाईकर्मियों के लिए खोले अपने दरवाजे

रजनीकांत ने सफाईकर्मियों के लिए खोले अपने दरवाजे
तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की फाइल फोटो
चेन्नई: तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने भव्य विवाह भवन को विभिन्न जिलों के सफाईकर्मियों के रहने के लिए खोल दिया है, जो हाल में हुई भारी बारिश के बाद गंदगी की सफाई में जुटे हुए हैं।

रजनीकांत के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि 'काबली' के स्टार ने कोडम्बक्कम में अपने राघवेंद्र मंडपम को नमक्कल, करूर, सलेम, धर्मपुरी और तिरूपुर से आए कर्मियों के लिए खोल दिया है। इसमें कहा गया है कि कर्मियों को मूलभूत आवश्यकताएं मुहैया कराई जा रही हैं।

पिछले हफ्ते अभिनेता ने अपने प्रशंसकों से कहा था कि 12 दिसंबर को उनके जन्मदिन समारोह को रद्द कर दिया जाए और इसके बजाए इन संसाधनों का उपयोग बाढ़ राहत और पुनर्वास में किया जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रजनीकांत, सफाईकर्मी, चेन्नई बाढ़, बारिश, चेन्नई बारिश, Rajinikanth, Sanitary Workers, Rain, Chennai Rain
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com