विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2012

पद्म पुरस्कार के लिए राजेश खन्ना के नाम की सिफारिश

नई दिल्ली: बॉलीवुड के प्रथम सुपरस्टार राजेश खन्ना के नाम की सिफारिश पद्म पुरस्कार के लिए की गई है।

गौरतलब है कि उनके जीवन काल के दौरान इस पुरस्कार के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया गया।

समझा जा रहा है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अन्य फिल्मी हस्तियों के साथ खन्ना के नाम की सिफारिश कला श्रेणी के तहत पद्म पुरस्कारों के लिए गृह मंत्रालय को की है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में मौजूद सूत्रों ने कहा है कि फिल्म निर्माता रमेश सिप्पी और गायक कैलाश खेर के नाम की सिफारिश पद्म पुरस्कार के लिए की गई है।

गौरतलब है कि नई दिल्ली लोकसभा सीट से 1991 में सांसद चुने गए खन्ना का इस साल 18 जुलाई को निधन हो गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Padma Award, पद्म पुरस्कार, Rajesh Khanna, राजेश खन्ना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com