विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2012

छह बच्चे पालना बेहद आसान : जोली

छह बच्चे पालना बेहद आसान : जोली
लंदन: प्रख्यात हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने जोर देकर कहा है कि छह बच्चों की परवरिश करना बहुत आसान है। उनका कहना है कि उन्हें और उनके मंगेतर ब्रैड पिट को अपने छह बच्चों मैडोक्स (11), पैक्स (8), जहारा (7), शिलोह (6), और जुड़वां बच्चे नॉक्स और विविएनी (2) की देखभाल करने की वजह से करियर में कुछ छूट जाने का दुख नहीं है।

वेबसाइट फीमेलफर्स्ट.को.यूके के मुताबिक एंजेलिना का कहना है, "उनकी परवरिश करना मेरे लिए बहुत आसान है, भले ही इसमें काफी ऊर्जा लगानी पड़ती है, और आपके पास खुद के लिए समय नहीं बचता। लेकिन चूंकि ये बच्चे मेरी और ब्रैड की जिंदगी का अहम हिस्सा हैं, इसलिए हम ज़्यादा काम नहीं कर पाने की वजह से न तनाव पालते हैं, न दुखी होते हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Angelina Jolie, Raising Kids, Brad Pitt, एंजेलिना जोली, बच्चे पालना, ब्रैड पिट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com