पहले दिन की कमाई में बॉक्स ऑफिस पर 'रईस' ने बाजी मारी है.
नई दिल्ली:
इस गणतंत्र दिवस की छुट्टियों का फायदा उठाने के लिए बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' और ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' रिलीज हुई. दोनों की बॉक्स ऑफिस पर बड़ी भिड़ंत मानी जा रही थी जिसमें पहले दिन शाहरुख खान की फिल्म 'रईस', ऋतिक की 'काबिल' से काफी आगे निकल गई है. पहले दिन शाहरुख खान की 'रईस' ने करीब 20.42 करोड़ का कारोबार किया है जबकि ऋतिक की 'काबिल' 10.43 करोड़ का कारोबार ही कर पाई. जाहिर है कि शाहरुख का स्टारडम और उनके प्रमोशन का धुंआधार स्टाइल 'रईस' को बढ़िया ओपनिंग दिलाने में सफल साबित हुआ है और इस दौड़ में काबिल कुछ पिछड़ती दिख रही है.
वहीं दूसरी तरफ ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' को समीक्षकों की ओर से काफी तारीफ मिल रही है. ऐसे में पहले दिन के कलेक्शन में भले ही 'रईस' आगे हो लेकिन काबिल की टीम को उम्मीद है कि बॉक्स ऑफिस पर 'काबिल' लंबी दौड़ लगाएगी और अच्छा कलेक्शन करेगी. वैसे काबिल की टीम की उम्मीद काफी हद तक सही भी है क्योंकि बुधवार को रिलीज हुई इन फिल्मों के लिए 26 जनवरी की छुट्टी के साथ ही यह वीऐंड लंबा है और ऐसे में वीऐंड पर यह फिल्में क्या कलेक्शन करती हैं, यह भी देखने में दिलचस्प होगा.
ऋतिक रोशन ने रिलीज के बारे में बात करते हुए एनडीटीवी को कहा, 'मुझे मेरे अबतक के फिल्मी सफर में इतने अच्छे रिव्यू नहीं मिले थे. दर्शक और समीक्षक खुश हैं मेरे काम से और मेरी फिल्म से'.
वहीं ऋतिक के पिता और काबिल के निर्माता राकेश रोशन भी अपनी इस फिल्म की ओपनिंग से खुश और संतुष्ट हैं. राकेश रोशन ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, 'मैं संतुष्ट 'काबिल' की बॉक्स ऑफिस ऑपनिंग से काफी संतुष्ट हूं. हमने अच्छी फिल्म बनाई है और जिस तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है वो काफी खुशी की बात है और मुझे यकीन है कि काबिल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा करेगी.'
वहीं दूसरी तरफ ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' को समीक्षकों की ओर से काफी तारीफ मिल रही है. ऐसे में पहले दिन के कलेक्शन में भले ही 'रईस' आगे हो लेकिन काबिल की टीम को उम्मीद है कि बॉक्स ऑफिस पर 'काबिल' लंबी दौड़ लगाएगी और अच्छा कलेक्शन करेगी. वैसे काबिल की टीम की उम्मीद काफी हद तक सही भी है क्योंकि बुधवार को रिलीज हुई इन फिल्मों के लिए 26 जनवरी की छुट्टी के साथ ही यह वीऐंड लंबा है और ऐसे में वीऐंड पर यह फिल्में क्या कलेक्शन करती हैं, यह भी देखने में दिलचस्प होगा.
ऋतिक रोशन ने रिलीज के बारे में बात करते हुए एनडीटीवी को कहा, 'मुझे मेरे अबतक के फिल्मी सफर में इतने अच्छे रिव्यू नहीं मिले थे. दर्शक और समीक्षक खुश हैं मेरे काम से और मेरी फिल्म से'.
वहीं ऋतिक के पिता और काबिल के निर्माता राकेश रोशन भी अपनी इस फिल्म की ओपनिंग से खुश और संतुष्ट हैं. राकेश रोशन ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, 'मैं संतुष्ट 'काबिल' की बॉक्स ऑफिस ऑपनिंग से काफी संतुष्ट हूं. हमने अच्छी फिल्म बनाई है और जिस तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है वो काफी खुशी की बात है और मुझे यकीन है कि काबिल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा करेगी.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Hrithik Roshan, Raees, Shah Rukh Khan, Raees Kaabil Box Office Clash, Kaabil, Raees Vs Kaabil, Raees Box Office Day 1, Kaabil Box Office Day 1, ऋतिक रोशन, रईस, शाहरुख खान, रईस बनाम काबिल, काबिल