मुंबई:
अब्बास-मस्तान की फिल्म 'रेस-2' 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली इस साल की पहली फिल्म बन गई है। फिल्म ने अब तक 100.45 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
60 करोड़ बजट से बनी फिल्म 'रेस-2' बीते 25 जनवरी को प्रदर्शित हुई थी। दो सप्ताह में ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़, 45 लाख रुपये की कमाई की है।
इंडिया थिएट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन स्टूडियो डिजनी यूटीवी के निदेशक गौरव वर्मा ने कहा, हमें इस बात की खुशी है कि 'रेस-2' बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। हमें फिल्म पर पूरा भरोसा था और हमें बहुत खुशी है कि दर्शकों को यह पसंद आई है। फिल्म में सैफ अली खान, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडीज, अनिल कपूर और अमीषा पटेल ने मुख्य भूमिका निभाई है।
60 करोड़ बजट से बनी फिल्म 'रेस-2' बीते 25 जनवरी को प्रदर्शित हुई थी। दो सप्ताह में ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़, 45 लाख रुपये की कमाई की है।
इंडिया थिएट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन स्टूडियो डिजनी यूटीवी के निदेशक गौरव वर्मा ने कहा, हमें इस बात की खुशी है कि 'रेस-2' बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। हमें फिल्म पर पूरा भरोसा था और हमें बहुत खुशी है कि दर्शकों को यह पसंद आई है। फिल्म में सैफ अली खान, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडीज, अनिल कपूर और अमीषा पटेल ने मुख्य भूमिका निभाई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं