
आर. माधवन जल्द ही फिल्म 'विक्रम वेदा' में नजर आने वाले हैं.
नई दिल्ली:
बॉलीवुड स्टार्स अक्सर अपने फैन्स से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर अपने शूटिंग से लेकर अपने घर तक की फोटो पोस्ट करते रहते हैं. लेकिन शुक्रवार को एक्टर आर. माधवन ने जैसे ही अपनी एक सेल्फी पोस्ट की, इंटरनेट पर ट्रैफिक जाम हो गया. वैसे तो माधवन अक्सर ही अपनी सेल्फी फैन्स के लिए पोस्ट करते हैं, लेकिन जैसे ही शुक्रवार को माधवन ने नहाने की बाद की अपने हॉट सेल्फी पोस्ट की, उनकी फैन्स के दिल से यही निकला कि 'माधवन, रहना है तेरे दिल में...'. फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से बॉलीवुड में छा गए, आर माधवन ने अपनी सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा, 'नहाने के बाद सुबह का उजाला... एक लंबी नींद के बाद ताजा महसूस कर रहा हूं.. एक लंबी यात्रा के बाद.' माधवन ने जैसे ही यह फोटो पोस्ट किया, यह इंटरनेट पर वायरल होने लगा.
हालांकि माधवन को यह फोटो पोस्ट किए अभी एक दिन ही हुआ है और अभी तक एक लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं, और हजारों फैन्स माधवन की इस सेल्फी को शेयर कर रहे हैं. आप भी देखिए माधवन की यह सेल्फी.
'थ्री ईडियट्स' और 'साला खड़ूस' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके माधवन की अगली फिल्म तमिल थ्रिलर 'विक्रम वेदा' है. इस फिल्म में माधवन एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की भूमिका में नजर आने वाले हैं और इसका निर्देशन पुष्कर और गायत्री ने किया है.
अपने क्यूटनेस और हॉटनेस के लिए एक साथ फेमस माधवन ने हाल ही में पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'हालांकि मन से मैं अभी भी जवान हूं लेकिन मेरा शरीर अब जवान नहीं रहा इसलिए मेरे चॉकलेट बॉय हीरो के दिन खत्म हो गए. जब में स्क्रीन पर दिखूंगा तो लगेगा कि कोई 48 साल का आदमी है. यहां तक कि मैंने डायरेक्टर से कहा भी था कि मैं यशराज प्रॉडक्शन जैसी कलरफुल फिल्मों में स्विट्जरलैंड जैसी लोकेशन पर शूटिंग करना चाहता हूं लेकिन अब मुझे खुद पर ही पूरा विश्वास नहीं है.'
हालांकि माधवन को यह फोटो पोस्ट किए अभी एक दिन ही हुआ है और अभी तक एक लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं, और हजारों फैन्स माधवन की इस सेल्फी को शेयर कर रहे हैं. आप भी देखिए माधवन की यह सेल्फी.
'थ्री ईडियट्स' और 'साला खड़ूस' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके माधवन की अगली फिल्म तमिल थ्रिलर 'विक्रम वेदा' है. इस फिल्म में माधवन एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की भूमिका में नजर आने वाले हैं और इसका निर्देशन पुष्कर और गायत्री ने किया है.
अपने क्यूटनेस और हॉटनेस के लिए एक साथ फेमस माधवन ने हाल ही में पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'हालांकि मन से मैं अभी भी जवान हूं लेकिन मेरा शरीर अब जवान नहीं रहा इसलिए मेरे चॉकलेट बॉय हीरो के दिन खत्म हो गए. जब में स्क्रीन पर दिखूंगा तो लगेगा कि कोई 48 साल का आदमी है. यहां तक कि मैंने डायरेक्टर से कहा भी था कि मैं यशराज प्रॉडक्शन जैसी कलरफुल फिल्मों में स्विट्जरलैंड जैसी लोकेशन पर शूटिंग करना चाहता हूं लेकिन अब मुझे खुद पर ही पूरा विश्वास नहीं है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं