मार्ली मैटलिन 'क्वांटिको 3' में नजर आएंगी.
नई दिल्ली:
ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेत्री मार्ली मटलिन लोकप्रिय अमेरिकी टीवी श्रृंखला 'क्वोंटिको' के तीसरे संस्करण में शामिल हुई हैं. मार्ली का कहना है कि वह प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करने को उत्सुक हैं. मार्ली ने सोमवार रात ट्वीट किया, 'प्रियंका चोपड़ा, जोहाना ई. ब्रैडी, जेक मैक्लॉघलिन, अपने पुराने दोस्त ब्लेयर अंडरवुड और माइकल सीट्जमैन के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.' वहीं, प्रियंका ने भी मंगलवार को ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेत्री का स्वागत करते हुए ट्वीट किया, 'क्वोंटिको' में स्वागत है मार्ली मैटलिन. हम आपके साथ काम करने को उत्सुक हैं.' वेरायटी डॉट कॉम के मुताबिक, मार्ली शो में पूर्व एफबीआई एजेंट जोसिलिन टर्नर की भूमिका में नजर आएंगी, जो एक सर्वश्रेष्ठ अंडरकवर एजेंट थीं, लेकिन पास फटे एक बम के कारण उसकी श्रवण शक्ति चली गई.
यह भी पढ़ें: यह क्या! आयुष्मान खुराना और कृति सेनन बन गए 'बिन बुलाए बाराती'
मार्ली असल जिंदगी में भी सुन नहीं सकतीं और वह नेशनल एसोसिएशन ऑफ द डेफ की एक प्रमुख सदस्य हैं. वह ऐसी एकमात्र बधिर कलाकार हैं, जिन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर पुरस्कार मिला है. वह गोल्डन ग्लोब और चार बार एमी पुरस्कार भी जीत चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: 'बाहुबली' की इस एक्ट्रेस से को-एक्टर ने की बदसलूकी तो जड़ा थप्पड़
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा 'क्वांटिको' सीरीज के दो सीजन्स में मुख्य भूमिका में नजर आ चुकी हैं. प्रियंका अपनी इस सीरीज के चलते अमेरिका में जाना माना नाम हो गई हैं. इस टीवी सीरीज के तीसरे सीजन की घोषणा हो चुकी है और मार्ली मटलिन इसी सीजन से इससे जुड़ेंगी. 'क्वांटिको' के अलावा प्रियंका अपनी दूसरी बॉलीवुड फिल्म 'इजंट इट रोमांटिक' की शूटिंग भी शुरू कर चुकी हैं. इससे पहले वह फिल्म 'बेवॉच' में ड्वेन जॉनसन के साथ नजर आ चुकी हैं. यह प्रियंका की पहली हॉलीवुड फिल्म थी.
यह भी पढ़ें: एक नॉटी फोटो शेयर कर ऋतिक रोशन ने बताई कम कपड़े पहनने की असली वजह
VIDEO: इस देश में लड़की पैदा होना बहुत डर वाली बात है : प्रियंका चोपड़ा
'क्वांटिको' के अलावा प्रियंका चोपड़ा और माधुरी दीक्षित नेने जल्द ही एक अमेरिकल टीवी कॉमेडी शो लेकर आ रही हैं. इस प्रोजेक्ट से पहली बार यह दोनों एक्ट्रेस साथ काम करेंगी. 'वेराइटी' की रिपोर्ट के अनुसार यह धारावाहिक एबीसी नेटवर्क पर दिखाया जायेगा. इसी चैनल पर प्रसारित 'क्वांटिको' से पश्चिमी देशों में प्रियंका के अभिनय की शुरुआत हुई थी और अब तक उनके इस टीवी शो के दो सीजन प्रसारित हो चुके हैं. प्रियंका (35) जल्द 'क्वांटिको' के तीसरे संस्करण के लिये काम शुरू करेंगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Can't wait to work with @priyankachopra @JohannaEBraddy @jjakemclaughlin my old friend @BlairUnderwood & of course @michaelseitzman https://t.co/Fs520KijQr
— Marlee Matlin (@MarleeMatlin) July 31, 2017
I'm so honored to be joining the cast of @QuanticoTV & working once again with @michaelseitzman. https://t.co/jaQ9am3zsk via @variety pic.twitter.com/ql356F5ldX
— Marlee Matlin (@MarleeMatlin) July 31, 2017
यह भी पढ़ें: यह क्या! आयुष्मान खुराना और कृति सेनन बन गए 'बिन बुलाए बाराती'
मार्ली असल जिंदगी में भी सुन नहीं सकतीं और वह नेशनल एसोसिएशन ऑफ द डेफ की एक प्रमुख सदस्य हैं. वह ऐसी एकमात्र बधिर कलाकार हैं, जिन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर पुरस्कार मिला है. वह गोल्डन ग्लोब और चार बार एमी पुरस्कार भी जीत चुकी हैं.
Welcome to #quantico @MarleeMatlin we can't wait to have u on board. https://t.co/15Aw4EPf68
— PRIYANKA (@priyankachopra) August 1, 2017
यह भी पढ़ें: 'बाहुबली' की इस एक्ट्रेस से को-एक्टर ने की बदसलूकी तो जड़ा थप्पड़
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा 'क्वांटिको' सीरीज के दो सीजन्स में मुख्य भूमिका में नजर आ चुकी हैं. प्रियंका अपनी इस सीरीज के चलते अमेरिका में जाना माना नाम हो गई हैं. इस टीवी सीरीज के तीसरे सीजन की घोषणा हो चुकी है और मार्ली मटलिन इसी सीजन से इससे जुड़ेंगी. 'क्वांटिको' के अलावा प्रियंका अपनी दूसरी बॉलीवुड फिल्म 'इजंट इट रोमांटिक' की शूटिंग भी शुरू कर चुकी हैं. इससे पहले वह फिल्म 'बेवॉच' में ड्वेन जॉनसन के साथ नजर आ चुकी हैं. यह प्रियंका की पहली हॉलीवुड फिल्म थी.
यह भी पढ़ें: एक नॉटी फोटो शेयर कर ऋतिक रोशन ने बताई कम कपड़े पहनने की असली वजह
VIDEO: इस देश में लड़की पैदा होना बहुत डर वाली बात है : प्रियंका चोपड़ा
'क्वांटिको' के अलावा प्रियंका चोपड़ा और माधुरी दीक्षित नेने जल्द ही एक अमेरिकल टीवी कॉमेडी शो लेकर आ रही हैं. इस प्रोजेक्ट से पहली बार यह दोनों एक्ट्रेस साथ काम करेंगी. 'वेराइटी' की रिपोर्ट के अनुसार यह धारावाहिक एबीसी नेटवर्क पर दिखाया जायेगा. इसी चैनल पर प्रसारित 'क्वांटिको' से पश्चिमी देशों में प्रियंका के अभिनय की शुरुआत हुई थी और अब तक उनके इस टीवी शो के दो सीजन प्रसारित हो चुके हैं. प्रियंका (35) जल्द 'क्वांटिको' के तीसरे संस्करण के लिये काम शुरू करेंगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं