विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2016

अभिनेता पुलकित सम्राट ने बताई पत्नी श्वेता से अलग होने की असली वजह

अभिनेता पुलकित सम्राट ने बताई पत्नी श्वेता से अलग होने की असली वजह
पुलकित सम्राट और श्वेता रोहिरा की शादी की फाइल फोटो
मुंबई: अभिनेता पुलकित सम्राट ने इस बात का खंडन किया है कि वह अभिनेत्री यामी गौतम को डेट कर रहे हैं और कहा कि श्वेता रोहिरा के साथ उनकी शादी इसलिए विफल हो गई, क्योंकि वे दोनों एक-दूसरे के लिए बने ही नहीं थे।

पुलकित (32) ने साल 2014 में सुपरस्टार सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता से शादी की थी लेकिन 'फुकरे' अभिनेता की 'सनम रे' की उनकी को-एक्ट्रेस यामी के साथ कथित नजदीकी की खबरों के बीच वे दोनों पिछले साल अलग हो गए।

पुलकित ने कहा, 'यह बचकाना होगा अगर रिश्ते में अपनी कमजोरी के लिए मैं किसी दूसरे को जिम्मेदार ठहराऊं। मेरे ख्याल से हम लोगों ने (श्वेता और मैंने) गलत साथी को चुन लिया। हम लोगों ने गलती से यह समझ लिया कि हम एक-दूसरे के लिए बने हुए हैं।' उन्होंने कहा कि उन दोनों के बीच के रिश्ते को किसी तीसरे ने प्रभावित नहीं किया।

पुलकित और 'विक्की डोनर' की 27 वर्षीय अभिनेत्री यामी ने डेटिंग की खबरों से इंकार किया। यामी और पुलकित की फिल्म 'सनम रे' 12 फरवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म में उवर्शी रौतेला भी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुलकित सम्राट, यामी गौतम, अभिनेत्री, अभिनेता, श्वेता रोहिरा, सलमान खान, Pulkit Samrat, Wife, Yami Gautam, Shweta Rohira, Salman Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com