विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2016

पुलकित सम्राट ने इस आखिरी ट्वीट के साथ बंद किया अपना ट्विटर अकाउंट...

पुलकित सम्राट ने इस आखिरी ट्वीट के साथ बंद किया अपना ट्विटर अकाउंट...
पुलकित सम्राट (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेता पुलकित सम्राट ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी खबरों पर नाराजगी जताने के बाद सोशल साइट ट्विटर पर अपना अकाउंट बंद कर दिया. 32 साल के अभिनेता हाल में अपनी पत्नी श्वेता रोहिरा से अलग होने और अभिनेत्री यामी गौतम से अपनी कथित नजदीकियों के लिए चर्चा में थे. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मुझे बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता. कोई फर्क नहीं पड़ता. समझे. जिस दिन हम इन पर ध्यान देना बंद कर देंगे, हम मजबूत बन जाएंगे, नहीं तो हम कमजोर लगेंगे. अब और ट्वीट नहीं.’ इसके बाद अभिनेता ने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा, ‘और कर दिया. आपके प्यार और समर्थन के लिए आप सबका शुक्रिया. यह आभासी दुनिया अच्छी है लेकिन इतनी भी अच्छी नहीं है.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुलकित सम्राट, बंद किया ट्विटर अकाउंट, आखिरी ट्वीट, Pulkit Samrat, Closed His Twitter Account, Last Tweet
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com