विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2016

उत्पाद और इसके निर्माण की जिम्मेदारी कलाकारों पर नहीं हो सकती : कंगना रनौत

उत्पाद और इसके निर्माण की जिम्मेदारी कलाकारों पर नहीं हो सकती : कंगना रनौत
कंगना रनौत (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: ऐसे में जबकि सरकार भ्रामक विज्ञापनों के लिए इसका प्रचार करने वाली हस्तियों को सजा देने हेतु नए कानून बनाने पर विचार कर रही है, अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि ब्रांड के प्रचार के लिए सितारों को दोषी ठहराना गलत है. अभिनेत्री का कहना है कि कलाकार इन ब्रांडों का चेहरा मात्र होते हैं और इन्हें खरीदना पूर्ण रूप से उपभोक्ता पर निर्भर होता है.

उपभोक्ता ही असली ताकत होते हैं
कंगना ने बताया, "हम ब्रांड का चेहरा मात्र होते हैं, लेकिन उपभोक्ता ही असली ताकत होते हैं. किस ब्रांड को खरीदना है? यह पूर्ण रूप से केवल उपभोक्ताओं पर निर्भर होता है." केंद्र सरकार जल्द ही एक नया कानून ला सकती है, जिसके तहत विज्ञापनों के जरिए भ्रमित करने वाली हस्तियों पर कार्रवाई की जाएगी.

उत्पाद की जिम्मेदारी कलाकारों पर नहीं हो सकती
हाल ही में कानून और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने संसद की स्थायी समिति की एक अनुशंसा को स्वीकार करते हुए कड़े प्रावधानों को लागू करने का निर्णय लिया है, जिसमें दोषी पाए जाने पर 50,00,000 रुपए तक का जुर्माना सहित जेल की सजा भी हो सकती है. कंगना का कहना है कि उत्पाद और इसके निर्माण की जिम्मेदारी कलाकारों पर नहीं हो सकती.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्पाद, निर्माण की जिम्मेदारी, कलाकार, कंगना रनौत, Product, The Responsibility Of Building, Artist, Kangana Ranaut
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com