विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2015

अमेरिकी सीरियल 'क्वांटिको' में प्रियंका चोपड़ा ने दोहराया बिग-बी का 'ये' डॉयलॉग

अमेरिकी सीरियल 'क्वांटिको' में प्रियंका चोपड़ा ने दोहराया बिग-बी का 'ये' डॉयलॉग
क्वांटिकों में प्रियंका चोपड़ा
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अमेरिकी सीरियल 'क्वांटिको' में एफबीआई अधिकारी एलेक्स पैरिश एलेक्स की भूमिका निभा रही हैं। इस सीरियल में महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'डॉन' से एक मशहूर डॉयलॉग लिया गया है।

प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा, 'एलेक्स पैरिश को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है!' यह अमिताभ की फिल्म 'डॉन' का एक प्रसिद्ध डॉयलॉग है।
इसका मूल डॉयलॉग है, 'डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है।' फिल्म का यह डॉयलॉग काफी पसंद किया गया था।

'क्वांटिको' में प्रियंका चोपड़ा के अलावा जेक मैकलॉफलिन, जोश हॉपकिन्स, टेट एलिंगटन, ग्राहम रोजर्स और यासीन अल मसरी जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉलीवुड एक्ट्रेस, प्रियंका चोपड़ा, क्वांटिको, एफबीआई, एलेक्स पैरिश एलेक्स, अमिताभ बच्चन, डॉन, Priyanka Chopra, Quantico, Don, Dialogue, FBI, Amitabh Bachchan