
प्रियंका जग्गा और स्वामी ओम को ग्रांड फिनाले में नहीं बुलाया गया.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्वामी ओम और प्रियंका जग्गा को घर से बाहर निकाला गया था.
घर में दोनों का व्यवहार सबसे खराब था.
प्रियंका जग्गा को अपनी बेटी कहते थे स्वामी ओम.
'बिग बॉस' के फॉर्मेट के अनुसार ग्रांड फिनाले में सीजन के सभी प्रतिभागियों को बुलाया जाता है, प्रतिभागी ग्रांड फिनाले में परफॉर्म करते हैं और सलमान खान एक आखिरी बार सभी से बातचीत भी करते हैं. उनसे घर के अंदर और घर से बाहर जाने के बाद के उनके अनुभवों के बारे में बात भी करते हैं. लेकिन पहली बार ऐसा हुआ जब सीजन के दो प्रतिभागियों को ग्रांड फिनाले में इनवाइट नहीं किया गया है. ग्रांड फिनाले की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें प्रियंका और स्वामी के अलावा सीजन के सभी प्रतिभागी नजर आ रहे हैं. ग्रांड फिनाले में सलमान खान, ऋतिक रोशन, यामी गौतम भी परफॉर्म करेंगे.
यहां देखें, घर के प्रतिभागियों ने शेयर की फिनाले की तस्वीरें.
कलर्स चैनल ने भी फिनाले की तस्वीरें शेयर की हैं.

प्रियंका जग्गा को घर से निकालते वक्त सलमान खान ने यह घोषणा की थी कि यदि उन्हें इस शो में या कलर्स चैनल पर दोबारा लिया गया तो वह कलर्स के साथ कभी काम नहीं करेंगे. वहीं स्वामी ओम की हरकतों की भी उनके जाने के बाद उन्होंने निंदा की थी. स्वामी ओम को नहीं बुलाए जाने की एक वजह घर से बाहर निकलने के बाद शो और सलमान खान को लेकर उनके आपत्तिजनक बयान भी हो सकते हैं. स्वामी ओम ने ग्रांड फिनाले में सलमान खान की पिटाई करने की घोषणा भी की थी.
फिनाले में आखिरी पांच तक पहुंचे रोहन मेहरा, मोनालीसा, नितिभा कौल, गौरव चोपड़ा, राहुल देव, करण मेहरा, नवीन प्रकाश, आकांक्षा शर्मा और लोकेश कुमारी शर्मा को बुलाया गया हैं. गौरव चोपड़ा सलमान खान के साथ ग्रांड फिनाले में परफॉर्म भी करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिग बॉस, बिग बॉस 10, बिग बॉस ग्रांड फिनाले, बिग बॉस विनर, मनु पंजाबी, मनवीर गुर्जर, लोपामुद्रा राउत, बानी जे, सलमान खान, स्वामी ओम, प्रियंका जग्गा, Bigg Boss, Bigg Boss 10, Bigg Boss Grand Finale, BB Grand Finale, Bigg Boss Winner, Mau Punjabi, Manveer Gurjar, Lopamudra Raut, Bani J, Salman Khan, Swami Om, Priyanka Jagga