विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2016

प्रियंका चोपड़ा की पहली पंजाबी फिल्म 'सर्वानन' दिसंबर में होगी रिलीज

प्रियंका चोपड़ा की पहली पंजाबी फिल्म 'सर्वानन' दिसंबर में होगी रिलीज
प्रियंका चोपड़ा (फाइल फोटो)
मुंबई: निर्माता के रूप में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की पहली पंजाबी फिल्म 'सर्वानन' दिसंबर में रिलीज होगी. पर्पल पेबल पिक्चर्स बैनर के तले फिल्म बनाने वाली अभिनेत्री ने ट्वीट किया, "यह घोषणा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि पर्पल पेबल पिक्चर्स की पहली पंजाबी फिल्म 'सर्वानन' आगामी दिसंबर में रिलीज होगी." अभिनेत्री की यह दूसरी क्षेत्रीय भाषी फिल्म है. इसके पहले उन्होंने मराठी फिल्म 'व्हेंटिलेटर' का निर्माण किया. अमरिंदर गिल अभिनित फिल्म का निर्माण घरेलू बैनर के तहत अभिनेत्री की मां मधु चोपड़ा ने किया है. फिल्म के लेखक व निर्देशक करन गुलियानी हैं.

अभिनेत्री फिलहाल अमेरिका में टीवी सीरीज 'क्वांटिको' के दूसरे सीजन की शूटिंग में व्यस्त हैं. वह ड्वेन जॉनसन और जैक एफ्रॉन के साथ फिल्म 'बेवॉच' के जरिए हॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रियंका चोपड़ा, सर्वानन, दिसंबर, रिलीज, Priyanka Chopra, Sarvann, December, पंजाबी फिल्म, Punjabi Film
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com