विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2014

'मेरी कॉम' को दिल्ली में टैक्स फ्री कराने की कोशिश में प्रियंका चोपड़ा

'मेरी कॉम' को दिल्ली में टैक्स फ्री कराने की कोशिश में प्रियंका चोपड़ा
फिल्म 'मेरी कॉम' के एक दृश्य में प्रियंका चोपड़ा
नई दिल्ली:

महिला मुक्केबाज मेरी कॉम के जीवन पर आधारित फिल्म में उनकी भूमिका निभा रही अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की।

प्रियंका ने कहा, ओलिंपिक कांस्य पदक जीतने पर मेरी कॉम को सम्मानित करने वाले पहले कुछ लोगों में से हैं नितिन गडकरी, इसी कारण मैं उनसे मिलना चाहती थी। साथ ही वह हमेशा ग्रामीण विकास तथा सामाजिक-आर्थिक सुधारों की बात करते हैं और मेरी फिल्म 'मेरी कॉम' में भी कुछ अलग तरीके से इस मामले को उठाया गया है।

टोरंटो फिल्म उत्सव में 4 सितंबर को 'मेरी कॉम' के प्रीमियर से पहले 32-वर्षीय प्रियंका चोपड़ा उसके प्रचार के लिए दिल्ली में हैं। प्रियंका का कहना है कि वह फिल्म को दिल्ली में टैक्स फ्री का प्रयास कर रही हैं। महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ने इसे टैक्स फ्री घोषित कर दिया है। यह फिल्म 5 सितंबर को रिलीज हो रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रियंका चोपड़ा, मेरी कॉम, उमंग कुमार, संजय लीला भंसाली, Priyanka Chopra, Mary Kom, Darshan Kumar, Sanjay Leela Bhansali
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com