
प्रियंका चोपड़ा (फाइल फोटो)
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अमेरिकी धारावाहिक 'क्वांटिको' में एफबीआई एजेंट की भूमिका निभा चुकी हैं। वह अब अमेरिकी टॉक शो 'जिमी किमेल लाइव!' में नजर आएंगी।
अमेरिका में रविवार को प्रियंका (33) के पहले अमेरिकी धारावाहिक 'क्वांटिको' का प्रीमियर रखा गया था। उन्होंने नए टॉक शो में नजर आने की खुशखबरी ट्विटर पर अपने प्रशंसकों एवं शुभचिंतकों के साथ साझा की।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा, 'सुबह के छह बज गए हैं, इसलिए अब एक्सट्रा टीवी और जिमी किमेल से इजाजत लूंगी। आपके साथ दिन बिताकर अच्छा लगा।' उन्होंने यह भी संकेत दिया कि वह टीवी कार्यक्रम 'एक्सट्रा' में नजर आएंगी।
Have a 6 am morning so will leave u all now. Loved spending the day with u all!! @extratv and @jimmykimmel Tom! #Quantico#QuanticoTakeover
— PRIYANKA (@priyankachopra) September 28, 2015
'क्वांटिको' में प्रियंका रहस्यमयी अतीत वाली एफबीआई रंगरूट एलेक्स पैरिश की भूमिका में हैं। इस धारावाहिक में जेक मेकलॉघलिन, टेट एलिंगटन और ग्राहम रोजर्स भी हैं।