मुंबई:
प्रियंका चोपड़ा, इरफान खान, नाना पाटेकर, ओम पुरी और शेफाली शाह हॉलीवुड की एक फिल्म में एक साथ काम करने जा रहे हैं, मगर इस बार वे अभिनय नहीं करेंगे, बल्कि अपनी आवाज़ों से दर्शकों को लुभाएंगे। बताया गया है कि ये पांचों बॉलीवुड कलाकार हॉलीवुड की फिल्म 'जंगल बुक' के हिन्दी संस्करण में डबिंग करते हुए प्रमुख किरदारों को अपनी आवाज़ देंगे।
प्रियंका चोपड़ा, जो इन दिनों हॉलीवुड में 'बेवॉच' और 'क्वान्टिको' में पहले से काम कर रही हैं, वह इस फिल्म में उस किरदार को आवाज़ देंगी, जिसके लिए अंग्रेज़ी संस्करण में स्कारलेट जोहानसन ने आवाज़ दी है।
इरफान खान अपनी आवाज़ देंगे 'जंगल बुक' के मशहूर किरदार 'बल्लू भालू' को, जबकि ओम पुरी 'बघीरा - द ब्लैक पैंथर' के लिए डबिंग करेंगे, और नाना पाटेकर की आवाज़ सुनाई देगी 'शेर खान' के पीछे।
इस ख़बर की पुष्टि करते हुए डिज़्नी इंडिया ने बताया है कि 'जंगल बुक' की टीम को इन किरदारों के लिए बेस्ट आवाज़ों की ज़रूरत थी, और हमें खुशी है कि सभी कलाकार तैयार हो गए।
प्रियंका चोपड़ा, जो इन दिनों हॉलीवुड में 'बेवॉच' और 'क्वान्टिको' में पहले से काम कर रही हैं, वह इस फिल्म में उस किरदार को आवाज़ देंगी, जिसके लिए अंग्रेज़ी संस्करण में स्कारलेट जोहानसन ने आवाज़ दी है।
इरफान खान अपनी आवाज़ देंगे 'जंगल बुक' के मशहूर किरदार 'बल्लू भालू' को, जबकि ओम पुरी 'बघीरा - द ब्लैक पैंथर' के लिए डबिंग करेंगे, और नाना पाटेकर की आवाज़ सुनाई देगी 'शेर खान' के पीछे।
इस ख़बर की पुष्टि करते हुए डिज़्नी इंडिया ने बताया है कि 'जंगल बुक' की टीम को इन किरदारों के लिए बेस्ट आवाज़ों की ज़रूरत थी, और हमें खुशी है कि सभी कलाकार तैयार हो गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रियंका चोपड़ा, इरफान खान, नाना पाटेकर, ओम पुरी, जंगल बुक, हॉलीवुड फिल्म, Priyanka Chopra, Nana Patekar, Irrfan Khan, Om Puri, Jungle Book