प्रियंका चोपड़ा इन दिनों न्यूयॉर्क में 'क्वांटिको' के दूसरे सीजन की शूटिंग में व्यस्त हैं.
नई दिल्ली:
भारत में 70वें स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है. इस बीच अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि उन्हें अपने देश की बेहद याद आ रही है. वहीं अभिनेता ऋषि कपूर ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न में तिरंगा फहराया.
प्रियंका ने लिखा, 'और आज मुझे घर की बेहद याद आ रही है. मेरा देश, जो मेरी पहचान है, को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिंद.'
प्रियंका इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं और 'क्वांटिको 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं. वह हॉलीवुड की फिल्म 'बेवॉच' में भी नजर आने वाली हैं. ऋषि कपूर ने दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'स्वतंत्रता दिवस की बधाई. भारतीय हाई कमिश्नर नवदीप सुरी के साथ ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न में ध्वजारोहण किया.'
इनके अलावा, बॉलीवुड के अन्य सितारों ने भी सोशल मीडिया के जरिए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'कल कई लोगों को तिरंगा लेकर चलते और जयघोष करते देखा. क्या नज़ारा था, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.'
फराह खान ने अपने तीनों बच्चों की फोटो शेयर करते हुए रबिन्द्रनाथ टैगोर की कविता की लाइन शेयर करते हुए लिखा, 'जहां मन में डर न हो और सिर फक्र से ऊंचा रहे. हैप्पी इंडिपेंडेंस डे'
महानायक अमिताभ बच्चन ने रविवार की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'रविवार को मिलने आए शुभचिंतक आजादी के रंग में रंगे हुए थे.'
प्रियंका ने लिखा, 'और आज मुझे घर की बेहद याद आ रही है. मेरा देश, जो मेरी पहचान है, को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिंद.'
And how much I miss being home today. Happy Independence Day to the country that is my identity… https://t.co/KnzAsskyDV
— PRIYANKA (@priyankachopra) August 15, 2016
प्रियंका इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं और 'क्वांटिको 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं. वह हॉलीवुड की फिल्म 'बेवॉच' में भी नजर आने वाली हैं. ऋषि कपूर ने दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'स्वतंत्रता दिवस की बधाई. भारतीय हाई कमिश्नर नवदीप सुरी के साथ ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न में ध्वजारोहण किया.'
"Happy Independence Day"Hoisted the flag with the Indian High Commissioner Navdeep Suri at Melbourne Australia.#IFFM2016 pic.twitter.com/jz6EXd4Bx5
— Rishi Kapoor (@chintskap) August 15, 2016
इनके अलावा, बॉलीवुड के अन्य सितारों ने भी सोशल मीडिया के जरिए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'कल कई लोगों को तिरंगा लेकर चलते और जयघोष करते देखा. क्या नज़ारा था, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.'
Saw a sea of people cheering on with the flags yesterday. What a sight! Happy Indipendence day pic.twitter.com/bULoRkxi5J
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 15, 2016
फराह खान ने अपने तीनों बच्चों की फोटो शेयर करते हुए रबिन्द्रनाथ टैगोर की कविता की लाइन शेयर करते हुए लिखा, 'जहां मन में डर न हो और सिर फक्र से ऊंचा रहे. हैप्पी इंडिपेंडेंस डे'
Where the mind is without fear and the head is held high! Happy Independence Day pic.twitter.com/PylMRgZrwD
— Farah Khan (@TheFarahKhan) August 15, 2016
महानायक अमिताभ बच्चन ने रविवार की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'रविवार को मिलने आए शुभचिंतक आजादी के रंग में रंगे हुए थे.'
T 2348 - The Sunday well wishers .. today they were filled with the spirit of Independence .. pic.twitter.com/0cGLeT7bhK
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 14, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
स्वतंत्रता दिवस, प्रियंका चोपड़ा, ऋषि कपूर, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, फराह खान, Independence Day, Priyanka Chopra, Rishi Kapoor, Amitabh Bachchan, Akshay Kumar, Farah Khan