विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2016

आजादी के दिन प्रियंका चोपड़ा को आ रही देश की याद, ऋषि कपूर ने ऑस्ट्रेलिया में फहराया तिरंगा

आजादी के दिन प्रियंका चोपड़ा को आ रही देश की याद, ऋषि कपूर ने ऑस्ट्रेलिया में फहराया तिरंगा
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों न्यूयॉर्क में 'क्वांटिको' के दूसरे सीजन की शूटिंग में व्यस्त हैं.
नई दिल्ली: भारत में 70वें स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है. इस बीच अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि उन्हें अपने देश की बेहद याद आ रही है. वहीं अभिनेता ऋषि कपूर ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न में तिरंगा फहराया.

प्रियंका ने लिखा, 'और आज मुझे घर की बेहद याद आ रही है. मेरा देश, जो मेरी पहचान है, को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिंद.'
प्रियंका इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं और 'क्वांटिको 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं. वह हॉलीवुड की फिल्म 'बेवॉच' में भी नजर आने वाली हैं. ऋषि कपूर ने दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'स्वतंत्रता दिवस की बधाई. भारतीय हाई कमिश्नर नवदीप सुरी के साथ ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न में ध्वजारोहण किया.'
इनके अलावा, बॉलीवुड के अन्य सितारों ने भी सोशल मीडिया के जरिए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'कल कई लोगों को तिरंगा लेकर चलते और जयघोष करते देखा. क्या नज़ारा था, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.'
 
फराह खान ने अपने तीनों बच्चों की फोटो शेयर करते हुए रबिन्द्रनाथ टैगोर की कविता की लाइन शेयर करते हुए लिखा, 'जहां मन में डर न हो और सिर फक्र से ऊंचा रहे. हैप्पी इंडिपेंडेंस डे'
महानायक अमिताभ बच्चन ने रविवार की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'रविवार को मिलने आए शुभचिंतक आजादी के रंग में रंगे हुए थे.'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्वतंत्रता दिवस, प्रियंका चोपड़ा, ऋषि कपूर, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, फराह खान, Independence Day, Priyanka Chopra, Rishi Kapoor, Amitabh Bachchan, Akshay Kumar, Farah Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com