विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2016

हॉलीवुड में रह कर बॉलीवुड को याद कर रही हैं प्रियंका चोपड़ा

हॉलीवुड में रह कर बॉलीवुड को याद कर रही हैं प्रियंका चोपड़ा
नई दिल्‍ली: प्रियंका चोपड़ा का एक पैर अमेरिका में है तो एक हिंदुस्‍तान में. जहां वह खुद अमेरिका में रहकर क्‍वांटिको की शूटिंग कर रही हैं, वहीं उनका प्रोडक्‍शन हाउस अपनी पहली पंजाबी फिल्‍म 'सरवन' के रिलीज की तैयारी कर रहा है. लेकिन इस बीच प्रियंका को भारत से दूरी काफी खल रही है. प्रियंका चोपड़ अब जल्‍द से जल्‍द भारत आकर बॉलीवुड की फिल्‍मों का हिस्‍सा बनना चाहती हैं.
 

वर्तमान में अमेरिकी टेलीविजन धारावाहिक 'क्‍वांटिको' से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने अभिनय की छाप छोड़ रहीं प्रियंका का कहना है कि उन्‍हें भारतीय फिल्मों की याद आ रही है और वह जल्द से जल्द हिन्दी फिल्म करना चाहती हैं. प्रियंका ने मंगलवार को ट्विटर पर एक सवाल-जवाब के सेशन में  अपने एक फैन के सवाल के जवाब में कहा कि 'हां, मैं हिंदी फिल्मों को बहुत याद करती हूं. अगली फिल्म में काम करने का इंतजार नहीं कर सकती.' इस फैन ने इनसे पूछा था कि क्या वह बॉलीवुड को याद करती हैं.

इसी सेशन के दौरान एक अन्य प्रशंसक ने उनसे पूछा कि दूसरी बार पीपुल्स च्वाइस अवार्ड में शामिल होने पर वह कैसा महसूस कर रही हैं, तो इस पर प्रियंका ने कहा कि यह उनके लिए शानदार व गौरवपूर्ण अनुभूति है। बता दें कि प्रियंका को क्‍वांटिको के लिए दूसरी बार पीपुल्‍स च्‍वाइस अवॉर्ड के लिए चुना गया है.
 

प्रियंका इन दिनों न्‍यूयॉर्क में रह रही हैं और क्‍वांटिको सीरीज का दूसरा सीजन शूट कर रही हैं. इसके साथ ही वह जल्‍द ही अपने पहली हॉलीवुड एक्‍शन-कॉमेटी फिल्‍म 'बेवॉच' में भी नजर आने वाली हैं. यह फिल्‍म अगले साल 26 मई को रिलीज होगी.

इस चैट के दौरान जब एक फैन ने उनसे पूछा कि आखिर वह कौनसी भूमिका है जो वह  बॉलीवुड में निभाना चाहती हैं, तो प्रियंका ने जवाब दिया कि वह पर्दे पर एक एरोनॉटिकल इंजीनियर का किरदार निभाना चाहती हैं.

(इनपुट एजेंसी से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Priyanka Chopra, Priyanka Chopa Quantico, Priyanka Chopra Baywatch, प्रियंका चोपड़ा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com