
माधुरी दीक्षित और प्रियंका चोपड़ा.
नई दिल्ली:
हॉलीवुड में अपनी एक पहचान बनाने के बाद प्रियंका चोपड़ा अब वहां हिंदी फिल्मों की मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित पर आधारित एक नये टीवी शो के साथ निर्माता बनने की तैयारी कर रही हैं. न्यूयार्क में रहने वाले पटकथा लेखक श्री राव ने इस कॉमेडी सीरिज की कहानी लिखी है. माधुरी पर बनने वाले इस धारावाहिक में एक बॉलीवुड कलाकार की कहानी दिखायी जायेगी जो दोहरी संस्कृति वाले अपने परिवार के साथ अमेरिका में बसती है और एक नीरस शहर में अपनी जीवनशैली का रंग भरने की कोशिश करती है. धारावाहिक माधुरी के वास्तविक जीवन पर आधारित है. माधुरी श्रीराम नेने के साथ शादी के बाद मुंबई से अमेरिका के डेनवर में बस गयी थीं जहां वह 12 साल रहीं. 2011 में वह अपने पति एवं दो बेटों के साथ भारत लौट गयीं.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में 25 साल पूरे कर कुछ इमोश्नल हो गईं काजोल
प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर डालते हुए लिखा, 'अद्भुत माधुरी दीक्षित की वास्तविक जिंदगी श्री राव की शानदार कहानी की प्रेरणा है और यह किस तरह से सामने आता है, यह देखने के लिए उन दोनों के साथ काम करने का और इंतजार नहीं कर सकती.' प्रियंका और माधुरी दोनों इस शो की एक्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं.
यह भी पढ़ें: खाई के पान बनारस वाला : जब शाहरुख ने सबसे पहले पान खाने की गुजारिश की! देखें तस्वीरें..
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार प्रियंका चोपड़ा और माधुरी दीक्षित नेने इस प्रोजेक्ट से पहली बार साथ आ रही हैं. 'वेराइटी' की रिपोर्ट के अनुसार यह धारावाहिक एबीसी नेटवर्क पर दिखाया जायेगा. इसी चैनल पर प्रसारित 'क्वांटिको' से पश्चिमी देशों में प्रियंका के अभिनय की शुरुआत हुई थी और अब तक उनके इस टीवी शो के दो सीजन प्रसारित हो चुके हैं. प्रियंका (35) जल्द 'क्वांटिको' के तीसरे संस्करण के लिये काम शुरू करेंगी.
VIDEO: स्वच्छता मुहिम के लिए एनडीटीवी को नॉमिनेट करने की खुशी : प्रियंका चोपड़ा
(इनपुट एजेंसियों से भी)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में 25 साल पूरे कर कुछ इमोश्नल हो गईं काजोल
प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर डालते हुए लिखा, 'अद्भुत माधुरी दीक्षित की वास्तविक जिंदगी श्री राव की शानदार कहानी की प्रेरणा है और यह किस तरह से सामने आता है, यह देखने के लिए उन दोनों के साथ काम करने का और इंतजार नहीं कर सकती.' प्रियंका और माधुरी दोनों इस शो की एक्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं.
यह भी पढ़ें: खाई के पान बनारस वाला : जब शाहरुख ने सबसे पहले पान खाने की गुजारिश की! देखें तस्वीरें..
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार प्रियंका चोपड़ा और माधुरी दीक्षित नेने इस प्रोजेक्ट से पहली बार साथ आ रही हैं. 'वेराइटी' की रिपोर्ट के अनुसार यह धारावाहिक एबीसी नेटवर्क पर दिखाया जायेगा. इसी चैनल पर प्रसारित 'क्वांटिको' से पश्चिमी देशों में प्रियंका के अभिनय की शुरुआत हुई थी और अब तक उनके इस टीवी शो के दो सीजन प्रसारित हो चुके हैं. प्रियंका (35) जल्द 'क्वांटिको' के तीसरे संस्करण के लिये काम शुरू करेंगी.
VIDEO: स्वच्छता मुहिम के लिए एनडीटीवी को नॉमिनेट करने की खुशी : प्रियंका चोपड़ा
(इनपुट एजेंसियों से भी)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं