विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2017

प्रियंका चोपड़ा का हुआ जीके टेस्ट, क्या बता पाएंगी भारत के तीन प्रधानमंत्रियों के नाम?

प्रियंका चोपड़ा का हुआ जीके टेस्ट, क्या बता पाएंगी भारत के तीन प्रधानमंत्रियों के नाम?
'कॉफी विद करण' में प्रियंका चोपड़ा.
नई दिल्ली: करण जौहर के सेलिब्रिटी चैट शो 'कॉफी विद करण' के अगले एपिसोड में प्रियंका चोपड़ा अपनी पर्सनल लाइफ और करियर के बारे में बातें करती नजर आएंगी. स्टार वर्ल्ड इंडिया ने ट्विटर पर प्रियंका चोपड़ा वाले एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है. इस प्रोमो में प्रियंका चोपड़ा अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए करण जौहर से कह रही हैं कि जब हाथ में अंगूठी दिखेगी तो सबको पता चल जाएगा. प्रियंका ने करण से कहा, 'मैं बिलीव करती हूं कि आप सिंगल हो, आप भी बिलीव करो.'

इस प्रोमो में डेटिंग के लिए बॉलीवुड और हॉलीवुड के अप्रोच पर प्रियंका चोपड़ा कह रही हैं कि यहां के लड़के पूछने से पहले थोड़ी सावधानी बरतते हैं. वहां लोग सीधे पूछते हैं 'कल शाम मैं फ्री हूं, डिनर पर चलेंगी.' जब करण ने पूछा कि क्या वह जाती हैं तो प्रियंका ने कहा, 'न जान न पहचान, अकेले... इतनी फॉरवर्ड नहीं हूं.'

इस प्रोमो में करण जौहर प्रियंका का जीके टेस्ट लेते दिख रहे हैं. करण ने प्रियंका से तीन मुगल शासकों के नाम, तीन मराठी शब्द और देश के तीन प्रधानमंत्रियों के नाम पूछे. प्रोमो में प्रियंका को तीनों ही सवालों का जवाब देते नहीं दिखाया गया है, इसलिए सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर बहस भी शुरू हो गई है कि प्रियंका ने सही जवाब दिए होंगे या नहीं.

यहां देखें एपिसोड का प्रोमोः
 
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अमेरिकन टीवी शो 'क्वांटिको 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं और न्यूयॉर्क में हैं. उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' मई में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में प्रियंका विलेन की भूमिका में नजर आएंगी. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है जिसमें केवल तीन सेकंड के अपीयरेंस में भी प्रियंका अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कॉफी विद करण, करण जौहर, प्रियंका चोपड़ा, क्वांटिको, बेवॉच, Koffee With Karan, Karan Johar, Priyanka Chopra, Quantico, Baywatch
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com