विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2017

सलीम-सुलेमान के देशभक्ति गीत के मुरीद हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सलीम-सुलेमान के देशभक्ति के गाने की ट्विटर पर की तारीफ

सलीम-सुलेमान के देशभक्ति गीत के मुरीद हुए पीएम मोदी
नई दिल्ली: म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी सलीम-सुलेमान ने सोचा भी नहीं होगा कि जो गाना वह बनाने जा रहे हैं, उसके लिए उन्हें देश के प्रधानमंत्री से तारीफ सुनने को मिलेगी. लेकिन यह सच है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 71वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक देशभक्ति गीत 'मेरा देश ही धरम' बनाने वाली संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान की तारीफ की है. यह गीत भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित है.

 
प्रधानमत्री मोदी ने मंगलवार को ट्वीट किया, "बहुत ही प्यारा गाना, सलीम भाई और सुलेमान भाई, आप 'मेरा देश ही धरम' वीडियो के माध्यम से बहुत मजबूत संदेश दे रहे हैं."

सलीम ने ट्वीट किया था, "मैं एक भारतीय हूं, मेरा देश ही धरम, इस गीत के सूत्रपात के लिए नरेंद्र मोदी जी का शुक्रिया."
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com