विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2016

इस बार 'गोल्‍डन केला अवॉर्ड' के नॉमिनेशंस में सलमान की 'प्रेम रतन धन पायो' सबसे आगे

इस बार 'गोल्‍डन केला अवॉर्ड' के नॉमिनेशंस में सलमान की 'प्रेम रतन धन पायो' सबसे आगे
फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: सलमान खान की 'प्रेम रतन धन पायो' और अक्षय कुमार की 'सिंह इज ब्लिंग' इस साल एनुअल गोल्डन केला अवॉर्ड्स में नामांकन पाने वालों की सूची में प्रमुख हैं। दोनों फिल्मों को चार-चार नामांकन मिले हैं।

शाहरुख खान-काजोल की 'दिलवाले' को तीन नामांकन मिले हैं, जिनमें बदतर फिल्म, बदतर निर्देशक (रोहित शेट्टी) और सबसे दुखदायी गाना (गेरुआ) शामिल है।

सूरज बड़जात्या निर्देशित फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में सोनम कपूर को बदतर अभिनेत्री, बदतर निर्देशक और 'आज उनसे मिलना है' गीत के लिए भद्दे बोल श्रेणी में नामांकन मिला है।

एमी जैक्सन को 'सिंह इज ब्लिंग' के लिए बदतर अभिनेत्री के लिए नामांकन मिला है। इसके अलावा फिल्म को बदतर निर्देशक (प्रभु देवा), बदतर फिल्म और इसके शीर्षक गीत के लिए 'बावरा हो गया है के अवॉर्ड' में नामांकन मिला।

अर्जुन कपूर, सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत 'तेवर' को भी चार नामांकन मिले है जो बदतर अभिनेता, बदतर अभिनेत्री, सबसे भद्दे बोल (सुपरमैन) और व्यर्थ सीक्वल...रीमेक में है।

अन्य बदतर अभिनेताओं में अर्जुन रामपाल को (रॉय), पहली फिल्म के लिए फिल्मफेयर जीतने वाले सूरज पंचोली को 'हीरो' के लिए और इमरान खान को 'कट्टी-बट्टी' के लिए नामांकन मिला है।

'एबीसीडी 2' के लिए श्रद्धा कपूर को बदतर अभिनेत्री की श्रेणी में नामांकन मिला है।

अनुराग कश्यप की 'बॉम्बे वेलवेट' और 'शानदार' को भी बदतर फिल्म के लिए नामांकन मिला है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोल्‍डन केला अवॉर्ड, सिंह इज ब्लिंग, दिलवाले, गेरुआ, Golden Kela Award, Prem Ratan Dhan Payo, Singh Is Bliing, Dilwale, Gerua Song, Rohit Shetty, Sonam Kapoor, Shradha Kapoor, प्रेम रतन धन पायो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com