विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2015

मैं आइटम नंबर करने वाली अभिनेत्री नहीं हूं : प्रीति जिंटा

मैं आइटम नंबर करने वाली अभिनेत्री नहीं हूं : प्रीति जिंटा
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

एक समय में हिन्दी फिल्म जगत में अपने अभिनय और खूबसूरती का जादू बिखेरने वाली अभिनेत्री प्रीति जिंटा का कहना है कि उन्हें नृत्य करना पसंद है, लेकिन फिल्मों में आइटम नंबर पर थिरकना कतई पसंद नहीं।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह सलमान खान अभिनीत फिल्म 'मैं और मिसेज खन्ना' (2009) में आइटम नंबर 'हैपनिंग' में थिरकने के बाद कोई अन्य आइटम नंबर भी करना चाहेंगी। प्रीति ने बताया, मैंने 'हैपनिंग' आइटम नंबर सिर्फ सलमान की वजह से किया। मैं सलमान को बेहद पसंद करती हूं और वह मेरा अच्छा दोस्त है। मैं उसके लिए कुछ भी करूंगी।

हालांकि उन्होंने कहा कि वह आइटम नंबर करने वाली शख्स नहीं हैं। बकौल प्रीति, मैं एक कलाकार हूं। मेरी यूएसपी यह है कि मैं अभिनय कर सकती हूं। मुझे नाचने से भी परहेज नहीं है। लेकिन मैं आइटम नंबर नहीं कर सकती।

प्रीति जिंटा स्टार प्लस पर प्रसारित होने जा रहे रियल्टी शो 'नच बलिए 7' में बतौर जज नजर आएंगी। इसलिए उन्होंने नृत्य को लेकर अपनी कमर कस ली है। 'नच बलिए 7' में उनके साथ कोरियोग्राफर मर्जी पेस्तोनजी और लेखक चेतन भगत भी निर्णायक की भूमिका में होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रीति जिंटा, आइटम नंबर पर प्रीति जिंटा, Preity Zinta, Preity Zinta On Item Number
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com