विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2014

कर्ज चुकाने के लिए घर किराये पर नहीं दे रही : प्रीति जिंटा

कर्ज चुकाने के लिए घर किराये पर नहीं दे रही : प्रीति जिंटा
फाइल फोटो
मुंबई:

अभिनेत्री-उद्यमी प्रीति जिंटा ने उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें कहा गया कि वह अपना कर्ज चुकाने के लिए यहां खार इलाके में स्थित अपने फ्लैट को किराए पर देने का इंतजार कर रही हैं। अभिनेत्री ने कहा कि यह खबर सरासर झूठी है।

39 वर्षीया प्रीति ने कहा, यह खबरें कहां से आईं? मैं हैरान हुई कि रिपोर्ट कितनी गलत है। यह खबर बिल्कुल झूठी है।

'दिल चाहता है' और 'कल हो ना हो' सरीखी सफल फिल्में दे चुकीं अभिनेत्री ने कहा, भगवान की दुआ से मैं आर्थिक रूप से अपनी देखभाल करने में पूरी तरह समर्थ हूं। यह खबर न केवल पूरी तरह झूठी है, बल्कि बहुत चिढ़ पैदा करने वाली भी है।

प्रीति किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल टीम की सह-मालकिन हैं। उन्होंने कहा कि वह समझ नहीं पा रही कि इन खबरों से खुश हों या नाराज हों।

उन्होंने कहा, उस कहानी में हद से ज्यादा नाटक है। बेचारी प्रीति। उसे अपना महल खाली करना पड़ेगा और झोपड़ी में रहना पड़ेगा क्योंकि निर्दयी लेनदार उसके घर का दरवाजा तोड़ रहे हैं। मैं आशा करती हूं कि लोग मसालेदार घरेलू धारावाहिक कहीं और देखेंगे। मेरी जिंदगी में ऐसा नाटक नहीं हो रहा है।

प्रीति को शर्मिंदगी से बचाने के लिए फिल्मोद्योग से जुड़े उनके मित्र उनकी वित्तीय स्थिति के बारे में पूछताछ कर रहे हैं।

अभिनेत्री ने कहा, लोगों, मैं दिवालिया नहीं हो रही हूं। अगर मैं कहीं दिवालियापन देखती हूं तो वह इस किस्म की हताश खबरों में।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रीति जिंटा, प्रीति जिंटा पर कर्ज, Preity Zinta