विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2015

जाने-माने पंजाबी गायक धर्मप्रीत सिंह ने की खुदकुशी

जाने-माने पंजाबी गायक धर्मप्रीत सिंह ने की खुदकुशी
मुंबई: पंजाबी संगीत जगत को बड़ा झटका लगा है। कई दिनों से तनाव में चल रहे जाने-माने पंजाबी गायक धर्मप्रीत ने खुदकुशी कर ली है। सोमवार को बठिंडा स्थित उनके घर पर धर्मप्रीत को पंखे से लटका पाया गया।

सोमवार सुबह जब धर्मप्रीत ने काफ़ी देर तक अपने कमरे का दरवाज़ा नहीं खोला तो उसके कुछ करीबियों ने घर आकर उसके कमरे का दरवाज़ा तोड़ा। इस दौरान उनका शव पंखे से लटक रहा था।

घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए धर्मप्रीत का शव सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।

घटना के वक्त घर में उनकी मां और छोटा भांजा अपने-अपने कमरे में थे। धर्मप्रीत की पत्नी मंजीत कौर अपने दस साल के बेटे के साथ गर्मी की छुट्टियों के कारण मायके गई हुईं थीं।

फिलहाल खुदकुशी के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।

पंजाबी गायक धर्मप्रीत ने साल 1995 में 'अज साडा दिल तोड़ता' गाने से कई दिलों में अपनी जगह बनाई थी। इसके बाद 'दिल किसे होर दा', 'टूटे दिल नहीं जुड़दे' जैसे 30 ऐसे कामयाब गीत गाए थे। पंजाब के अलावा विदेशों में भी धर्मप्रीत ने अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली थी। 2006 के बाद धर्मप्रीत की सफलता पहले जैसी नहीं रही जिसके कारण उनका हौसला धीरे-धीरे गिरता गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाबी गायक, पंजाबी गायक ने की खुदकुशी, धर्मप्रीत सिंह, Punjabi Singer, Dharampreet, Dharampreet Commits Suicide
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com