विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2024

धर्मेंद्र और सलमान खान के फार्महाउस से कम नहीं मीका सिंह का ये प्राइवेट आइलैंड, वीडियो देख आप भी कहेंगे- जन्नत

हाल ही में मीका सिंह ने अपनी ऐसी ही  लाइफस्टाइल की एक झलक अपने ऑफिशियल अकाउंट से शेयर की है. जिसमें उनका स्वैग, उनके ठाठ और उनकी स्टाइल देखकर आप भी कहेंगे. भई वाह लाइफ हो तो ऐसी.

धर्मेंद्र और सलमान खान के फार्महाउस से कम नहीं मीका सिंह का ये प्राइवेट आइलैंड, वीडियो देख आप भी कहेंगे- जन्नत
स्वैग के साथ मीका ने की प्राइवेट आइलैंड की सैर
नई दिल्ली:

मीका सिंह बॉलीवुड के उन सिंगर्स में से एक हैं जिन पर सिंह इज किंग का जुमला एकदम फिट होता है. उनकी लाइफ स्टाइल देखकर शायद आप भी यही  कहेंगे कि यही है किंग साइज लाइफ जीने का तरीका. हाल ही में मीका सिंह ने अपनी ऐसी ही  लाइफस्टाइल की एक झलक अपने ऑफिशियल अकाउंट से शेयर की है. जिसमें उनका स्वैग, उनके ठाठ और उनकी स्टाइल देखकर आप भी कहेंगे. भई वाह लाइफ हो तो ऐसी. इस वीडियो में बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने अपने आइलैंड की कुछ तस्वीरें पेश की हैं.

घोड़े, गाय और डॉग्स का साथ

मीका सिंह ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि मीका सिंह बॉलीवुड के सबसे रईस सिंगर्स में से एक हैं. जिन्होंने अपना खुद का प्राइवेट आइलैंड लिया है. इस आइलैंड पर मीका सिंह ने बहुत सारे डॉग्स पाले हैं. डॉग्स के अलावा घोड़े और गाय भी हैं. मीका सिंह जब भी आईलैंड पर जाते हैं इन्हीं एनिमल्स के साथ समय बिताते हैं. इस वीडियो में मीका सिंह डॉग्स, गाय और घोड़ों को खाना खिलाते दिख रहे हैं. इसके बाद वो बोट में सवार होकर वापस लौट जाते हैं. उनके साथ उनके गनमैन भी दिखाई देते हैं. ये गनमैन मीका सिंह के आने से पहले ही पॉजिशन लेकर तैनात हो जाते हैं. खुद को ट्रैंड सेटर मानने वाले  मीका सिंह अपने इन्हीं साथियों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं. 

आइलैंड खरीदने वाले पहले सिंगर

एक से बढ़कर एक हिट सॉन्ग गाने वाले मीका सिंह बॉलीवुड के सबसे रईस सिंगर्स में से एक बन चुके हैं. जिन्होंने करीब दो  साल पहले खुद का आईलैंड खरीदा है. इस आईलैंड में उन्होंने डॉग्स के अलावा गाय और घोड़े भी पाले हैं. बताया जाता है कि मीका सिंह ने आइलैंड खरीदने के साथ ही 7 बोट्स और 10 घोड़े भी खरीदे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: