विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2015

पूनम पांडे क्रिसमस पर देंगी 'नायाब वीडियो' का तोहफा, बोलीं- यह योगा वीडियो से ज्‍यादा 'हॉट' होगा

पूनम पांडे क्रिसमस पर देंगी 'नायाब वीडियो' का तोहफा, बोलीं- यह योगा वीडियो से ज्‍यादा 'हॉट' होगा
मुंबई: चर्चित अभिनेत्री पूनम पांडेय ने बताया है कि वह अपने ट्विटर प्रशंसकों को 25 दिसंबर के दिन अपनी खास वीडियो का तोहफा देंगी। पूनम पांडेय ने फरवरी 2011 में माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर अकाउंट खोला था, इसके बाद ट्विटर पर उनके 7,18,057 प्रशंसक हैं।

पूनम ने कहा, 'मैं जब से ट्विटर से जुड़ी हूं, मेरे काफी प्रशंसक हो गए हैं। उन्होंने मेरा समर्थन किया और मेरी प्रशंसा की, लेकिन उनकी शिकायत है कि मैं नियमित रूप से वीडियो अपलोड नहीं कर रही हूं, इसलिए मैंने सोचा कि मैं सेक्‍सी वीडियो साझा करूं और क्रिसमस से बेहतर और कौन-सा अवसर हो सकता है।'

'नशा' की अभिनेत्री ने पिछले साल की शुरुआत में एक वीडियो साझा किया था। उन्होंने कहा, 'मेरा लक्ष्य पिछली योगा वीडियो से अधिक ज्वलंत वीडियो बनाने का है और मुझे उम्मीद है कि यह भी हिट होगा।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पूनम पांडेय, ट्विटर, क्रिसमस, योगा वीडियो, Poonam Pandey, Twitter, Sexy Video, Christmas 2015, Yoga Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com