
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'जिस्म 2' फिल्म का निर्देशन करने वाली अभिनेत्री से फिल्म निर्माता बनी पूजा भट्ट अभिनेत्री सनी लियोनी के लिए अपनी आवाज देंगी। सनी इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं।
भारतीय-कनाडाई पोर्न फिल्मों की अभिनेत्री 'जिस्म 2' फिल्म से हिन्दी सिनेमा जगत में पर्दापण कर रही हैं। पूजा ने बताया कि वह अपने पिता महेश भट्ट की जिद पर सनी की भूमिका के लिए अपनी आवाज दे रही हूं। महेश भट्ट ने इस फिल्म की पटकथा लिखी है। 40 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि मेरे पिता और यूनिट के सदस्यों ने वास्तविक आवाज के इस्तेमाल पर जोर दिया।
पूजा ने कहा कि मेरे लिए सनी के चरित्र इजना के लिए खुद को तैयार करना बहुत कठिन नहीं था। इजना, सनी से ज्यादा मेरे करीब है। उन्होंने कहा कि लोगों को खुश होना चाहिए...सनी लियोन का जिस्म और पूजा भट्ट की आवाज और भावुक उपलब्धि...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं