विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2013

प्रधानमंत्री ने कहा, 'आइकन' थे प्राण

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बॉलीवुड के महान अभिनेता प्राण को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें एक ‘आइकन’ बताया जिसने फिल्मों में असंख्य किरदारों में ‘दिलचस्प प्रदर्शनों’ से कई पीढ़ियों का मनोरंजन किया है।

प्राण का लंबी बीमारी के बाद शाम को मुंबई के लीलावती अस्पताल में निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे।

अपने शोक संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि प्राण ने ‘सैकड़ों फिल्मों में अपने दिलचस्प प्रदर्शनों से भारत की कई पीढ़ियों का मनोरंजन किया है। सिनेमा के दर्शकों के मन पर अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ने की उनकी क्षमता समय के साथ बढ़ती गई जिसके लिए उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया।’ उन्होंने कहा कि प्राण ने फिल्म जगत के वरिष्ठ और मान्य लोगों के साथ काम किया है और वह स्वयं आइकन हैं।

लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि प्राण के निधन के साथ ही हमने एक महान अभिनेता खो दिया। उन्होंने कई दशकों पर हिन्दी सिनेमा पर राज किया है लाखों भारतीय और विदेशी दर्शकों का दिल जीता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री, PM Manmohan Singh, आइकन, Pran, प्राण
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com