'तुम बिन 2' के सेट पर मौनी रॉय
नई दिल्ली:
टीवी सीरियल 'नागिन' से मशहूर हुईं मौनी रॉय अब जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. ऐसी खबरें हैं कि मौनी फिल्म 'तुम बिन 2' में नजर आने वाली हैं.
वैसे मौनी अपनी ग्लैमरस तस्वीरों के कारण आए दिन इंटरनेट पर छाई रहती हैं, चाहे वह उनके गोव ट्रिप की तस्वीरें हों या फिर उनके उदयपुर हॉलीडे की.
एक हिन्दी न्यूज साइट दैनिक जागरण में प्रकाशित एक खबर के अनुसार मौनी अनुभव सिन्हा की फिल्म 'तुम बिन 2' में एक आयटम सांग करने वाली हैं. 'तुम बिन 2' में सिर्फ 5 गाने हैं, जबकि इसके पहले भाग 'तुम बिन' में 13 गाने थे, जो उस दौर में काफी लोकप्रिय हुए थे.
गौरतलब है कि 'तुम बिन' की कामयाबी का बड़ा क्रेडिट इसके संगीत को ही दिया गया था. लिहाजा प्रोड्यूसर भूषण कुमार फिल्म को म्यूजिकल बनाना चाहते हैं. इसलिए फिल्म में एक पंजाबी फ्लेवर का गाना शामिल करने पर भी विचार किया जा रहा है.
फिलहाल मौनी टेलीविजन धारावाहिक 'नागिन 2' में एक बार फिर एकता कपूर के साथ काम कर रहीं हैं. वह 'नागिन 2' में दोहरी भूमिका में नजर आ रही हैं.
वैसे मौनी अपनी ग्लैमरस तस्वीरों के कारण आए दिन इंटरनेट पर छाई रहती हैं, चाहे वह उनके गोव ट्रिप की तस्वीरें हों या फिर उनके उदयपुर हॉलीडे की.
एक हिन्दी न्यूज साइट दैनिक जागरण में प्रकाशित एक खबर के अनुसार मौनी अनुभव सिन्हा की फिल्म 'तुम बिन 2' में एक आयटम सांग करने वाली हैं. 'तुम बिन 2' में सिर्फ 5 गाने हैं, जबकि इसके पहले भाग 'तुम बिन' में 13 गाने थे, जो उस दौर में काफी लोकप्रिय हुए थे.
गौरतलब है कि 'तुम बिन' की कामयाबी का बड़ा क्रेडिट इसके संगीत को ही दिया गया था. लिहाजा प्रोड्यूसर भूषण कुमार फिल्म को म्यूजिकल बनाना चाहते हैं. इसलिए फिल्म में एक पंजाबी फ्लेवर का गाना शामिल करने पर भी विचार किया जा रहा है.
फिलहाल मौनी टेलीविजन धारावाहिक 'नागिन 2' में एक बार फिर एकता कपूर के साथ काम कर रहीं हैं. वह 'नागिन 2' में दोहरी भूमिका में नजर आ रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बड़े पर्दे पर मौनी रॉय, नागिन, मौनी रॉय, तुम बिन 2, Mouni Roy On The Big Screen, Nagin, Mouni Roy, Tum Bin 2