The drooling idiots led by Sanskari Nihalani have given this film a public health message an "A" certifcate pic.twitter.com/r84MPMRNrf
— Swati Chaturvedi (@bainjal) June 15, 2017
Can someone plz check if the Censor Board is giving out ratings or grades? Why are only the good films getting an A? #Phullu
— Biswapati Sarkar (@ChhotaThalaiva) June 15, 2017
A Movie like #Phullu shouldn't be given an A certificate.
— Aarti (@aartic02) June 15, 2017
Its high time taboo about #Mensuration & Myths about #Periods are broken. pic.twitter.com/piIAhYt2hI
Movie on menstruation awareness is not an Adult film. Censor board has lost it's mind. #Phullu pic.twitter.com/O0XLpsyJ91
— Kuldeep Kaydan (@KuldeepKadyan) June 15, 2017
Why “A” certificate for #Phullu when education on menstrual cycle is important for teenage girls. pic.twitter.com/xRUPNRA0RT
— Indu Gupta (@NeelInduNeel) June 15, 2017
कुछ समय पहले सेंसर बोर्ड ने अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' को प्रमाणपत्र देने से इनकार कर दिया था और इसकी वजह बताते हुए सेंसर बोर्ड ने लिखा कि यह फिल्म कुछ ज्यादा ही महिला केंद्रित है. फिल्म के यौन दृश्यों और भाषा पर भी बोर्ड ने आपत्ति जताई थी. हाल ही में इस फिल्म को भी 'ए' सर्टिफिकेट देकर भारत में रिलीज किए जाने की इजाजत की गई है.
यह फिल्म 16 जून को रिलीज हो रही है. इसकी रिलीज से पहले 'फुल्लू' की एक स्पेशल स्क्रीनिंग दिल्ली में भी रखी गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्क्रीनिंग के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया हैरान थे कि आखिर सेंसर बोर्ड ने किस आधार पर 'फुल्लू' को 'ए' सर्टिफिकेट दिया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'सेंसर बोर्ड ने एक ऐसी फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट दिया है, जिसका मकसद दर्शकों का सिर्फ मनोरंजन करना नहीं, बल्कि देश की महिलाओं को अपनी हेल्थ के प्रति जागृत करना है.
यहां देखें फिल्म 'फुल्लू' का ट्रेलर-
फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट दिए जाने पर इसकी लीड ऐक्ट्रेस ज्योति शेट्टी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'बोर्ड ने फुल्लू को 'ए' सर्टिफिकेट दिया है. खुद मुझे ये समझ नहीं आ रहा कि फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट किस आधार पर दिया गया है. हमारी फिल्म का सब्जेक्ट टीनएजर्स के लिए जानना सबसे ज्यादा जरूरी है. लेकिन अब 'ए' सर्टिफिकेट मिलने से दर्शकों की यही क्लास फिल्म नहीं देख पाएगी.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं