नई दिल्ली:
ट्विटर पर मोसेस सपीर (Moses Sapir) नाम के शख्स ने अमिताभ बच्चन की ऐसी कई तस्वीरें शेयर की है, जिसे शायद ही आपने पहले कभी देखी होगी. ये सारी तस्वीरें अमिताभ की पुरानी यादों को ताजा करती हैं. मोसेस के ट्विटर पेज को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि वह बिग बी के बहुत बड़े फैन हैं. उन्होंने अमिताभ की जितनी भी तस्वीरें शेयर की हैं, उन सब में बिग बी को मेंशन भी किया है.
मोसेस को अमिताभ से कितना लगाव है यह उनके ट्विटर पेज को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने ऐसी कई तस्वीरें भी शेयर की है जिसमें वह खुद अमिताभ के साथ नजर आ रहे हैं. अमिताभ के साथ-साथ ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि मोसेस बॉलीवुड के भी दीवाने हैं, क्योंकि वह बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्मों के ट्वीट को भी रिट्वीट करते हैं. अनुपम खेर, दिया मिर्जा, बैनी दयाल और शान के साथ वाली तस्वीरें भी मोसेस ने अपने ट्विटर एकाउंट में शेयर किया है.
आइए, देखते हैं अब मोसेस द्वारा शेयर की गई अमिताभ बच्चन की कुछ अनदेखी तस्वीरें..
('नास्तिक' (1983) के सेट पर हेमा मालिनी, रीता भादुड़ी और नलिनी जयवंत के साथ अमिताभ बच्चन)
मोसेस को अमिताभ से कितना लगाव है यह उनके ट्विटर पेज को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने ऐसी कई तस्वीरें भी शेयर की है जिसमें वह खुद अमिताभ के साथ नजर आ रहे हैं. अमिताभ के साथ-साथ ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि मोसेस बॉलीवुड के भी दीवाने हैं, क्योंकि वह बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्मों के ट्वीट को भी रिट्वीट करते हैं. अनुपम खेर, दिया मिर्जा, बैनी दयाल और शान के साथ वाली तस्वीरें भी मोसेस ने अपने ट्विटर एकाउंट में शेयर किया है.
आइए, देखते हैं अब मोसेस द्वारा शेयर की गई अमिताभ बच्चन की कुछ अनदेखी तस्वीरें..
(अमिताभ बच्चन के साथ लिटिल श्वेता बच्चन और जूनियर बच्चन)
(अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के साथ उनके साथी कलाकार)
(अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी बच्चन)
(अमिताभ बच्चन और जूनियर अभिषेक बच्चन)
('तूफान' के सेट पर अमिताभ बच्चन और फारुक शेख)
(शोले की टीम- संजीव कुमार, धर्मेंद्र, रमेश, हेमा मीलिनी, अमिताभ, ए.के. हंगल, अमजद खान)
('सिलसिला' के गीत 'ये कहां आ गए हम' के रिकॉर्डिंग के दौरान की तस्वीर)
('शोल' के सेट पर अमिताभ, धर्मेंद्र, संजीव कुमार और अमजद खान)
('शोले' के गाने की शूटिंग के दौरान का शॉट)
(फिल्म 'अदालत' के सेट पर की तस्वीर)
(अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी बच्चन)
(हेमा मालिनी को 'सीता और गीता' (फिल्म फेयर 1973) के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार देते अमिताभ बच्चन)
(अपने बेटे अभिषेक, मां तेजी और पिता हरिवंश राय बच्चन के साथ अमिताभ बच्चन)
(लिटिल श्वेता बच्चन और लिटिल ट्विंकल खन्ना के साथ अमिताभ बच्चन)
(अमिताभ और जया बच्चन के साथ लिटिल श्वेता बच्चन और जूनियर बच्चन)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तस्वीरें, अमिताभ बच्चन, अमिताभ की पुरानी तस्वीर, अमिताभ की यादगार तस्वीर, धर्मेंद्र, जया बच्चन, Photos, Amitabh Bachchan, Amitabh's Old Photo, Amitabh's Memorable Photo, Dharmendra, Jaya Bachchan