विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2014

परिणीति चोपड़ा को नहीं है पसंद चुलबुली कहलाना

परिणीति चोपड़ा को नहीं है पसंद चुलबुली कहलाना
मुंबई:

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को बॉलीवुड की सबसे 'चुलबुली' अभिनेत्री के रूप में जाना जाता है, लेकिन उन्हें यह कहलाना पसंद नहीं है। परिणीति को जब भी कोई ऐसा कहता है तो उन्हें यह अशोभनीय लगता है।

परिणीति ने बताया, लोग जब मुझे चुलबुली बुलाते हैं, तो मुझे यह बहुत अशोभनीय लगता है। मैं चार फिल्में कर चुकी हूं और 'हंसी तो फंसी', 'इश्कजादे', 'शुद्ध देसी रोमांस' और 'लेडीज वर्सिज रिकी बहल'। इन फिल्मों में कोई समानता नहीं है और न ही सभी फिल्मों में मेरा किरदार चुलबुलेपन जैसा था।

उन्होंने कहा, जब भी मुझे कोई चुलबुली कहता है तो मुझे यह हास्यास्पद लगता है। मैं चाहूंगी कि लोग मेरी फिल्में दोबारा देखें, ताकि वे अपना नजरिया बदल सकें।

परिणीति फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'दावत-ए-इश्क' के प्रचार में व्यस्त हैं। फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर भी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
परिणीति चोपड़ा, दावत-ए-इश्क, Parineeti Chopra, Daawat-E-Ishq
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com