विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2012

परिणिति ने गंवाया अक्षय के साथ काम करने का मौका

परिणिति ने गंवाया अक्षय के साथ काम करने का मौका
मुंबई: अभिनेता रणवीर सिंह 'यश राज फिल्म्स' (वाईआरएफ) से बाहर की फिल्में कर रहे हैं वहीं 'लेडिज वर्सेज रिकी बहल' फिल्म में उनकी सह-अभिनेत्री रहीं परिणिति चोपड़ा इस बैनर से किए समझौते से बंधी हुई हैं और उन्हें दूसरी फिल्म चुनने की आजादी नहीं है।

ऐसी खबर है कि वह तमिल की सफल फिल्म 'थुप्पक्की' के हिन्दी संस्करण में काम करना चाहती थीं और इसके निर्माता विपुल शाह ने उनके सामने यह प्रस्ताव भी रखा था।

सम्भवत: इसके अभिनेता अक्षय भी उन्हें इस फिल्म में लेना चाहते थे लेकिन 'वाईआरएफ' ने परिणिति को यह समझौते नहीं तोड़ने दिया।

आदित्य चोपड़ा ने परिणिति को 'वाईआरएफ'  से बाहर की फिल्में करने से मना किया जो इस बैनर के तले निर्देशक मनीष शर्मा की फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम कर रही हैं।

अक्षय ने इस संदर्भ में हस्तक्षेप करने की कोशिश की, लेकन इसका कोई लाभ नहीं हुआ और अंतत:  सोनाक्षी सिन्हा को ले लिया गया।

इसकी पुष्टि करते हुए निर्देशक ए. मुरुगादौस ने कहा, हमने परिणिति के लिए काफी कोशिश की, लेकिन वह 'वाईआरएफ' के साथ किए गए समझौते से बंधी हुई हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
परिणीति चोपड़ा, अक्षय कुमार, सुशांत सिंह राजपूत, Parineeti Chopra, Sushant Singh Rajput, Akshay Kumar