विज्ञापन
This Article is From May 15, 2012

नहीं रही 'रसना गर्ल', विमान हादसे में मौत

नहीं रही 'रसना गर्ल', विमान हादसे में मौत
नई दिल्ली: फिल्म 'पा' में ऑरो की दोस्त की भूमिका निभाने वाली और टीवी पर रसना के विज्ञापन में काम कर चुकी तरुणी सचदेव और उसकी मां की प्लेन क्रैश में मौत हो गई है। नेपाल के जोमसोम में यह हादसा हुआ। तरुणी के पिता को इस हादसे की जानकारी नेपाल में भारतीय दूतावास से आए एक फोन कॉल से मिली।

वह एक एड में करिश्मा कपूर के साथ भी नजर आई थीं। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया था। बाल कलाकार के तौर पर उनकी फिल्म 'पा' थी। इसके अलावा वह सत्यम और वेलिनाक्षत्रम जैसी दो मलयालम फिल्मों में भी काम किया था। इसके अलावा वह शाहरुख के साथ 'क्या आप पांचवी पास से तेज हैं' में भी नजर आई थीं।

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने इस हादसे पर दुख जताया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Taruni Sachdev, Rasna Girl, Rasna Girl DEAD, तरुणी सचदेव, रसना गर्ल, रसना गर्ल की मौत