नई दिल्ली:
बाल कलाकार तरुणी सचेदवा की मौत पर मेगास्टार अमिताभ और अभिषेक बच्चन ने दुख व्यक्त किया है। तरुणी ने इन अभिनेताओं के साथ फिल्म ‘पा’ में काम किया था।
तरुणी उन 13 लोगों में शामिल हैं जिनकी कल नेपाल में हुए विमान हादसे में मौत हो गई थी। यह विमान पहाड़ी पर उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जब वह पश्चिमी नेपाल के जोमसोम में उतरने जा रहा था।
अमिताभ ने ट्विट किया है कि 'पा' में बाल कलाकार के तौर पर काम करने वाली तरुणी सचदेवा की नेपाल विमान हादसे में मौत पर स्तब्ध और दुखी हूं। काश! यह सच नहीं होता।
14 वर्षीय तरुणी को रसना के विज्ञापन से पहचान मिली थी। उसने लगभग 50 विज्ञापनों में बॉलीवुड के कलाकारों के साथ काम किया था। अभिषेक ने टिवटर पर लिखा है कि नेपाल विमान हादसे के बारे में सुन कर हैरान और बहुत दुखी हूं। इस हादसे में मैंने अपनी एक सह-कलाकार को खो दिया है। पा की नन्ही-सी तरुणी सचदेवा।
तरुणी उन 13 लोगों में शामिल हैं जिनकी कल नेपाल में हुए विमान हादसे में मौत हो गई थी। यह विमान पहाड़ी पर उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जब वह पश्चिमी नेपाल के जोमसोम में उतरने जा रहा था।
अमिताभ ने ट्विट किया है कि 'पा' में बाल कलाकार के तौर पर काम करने वाली तरुणी सचदेवा की नेपाल विमान हादसे में मौत पर स्तब्ध और दुखी हूं। काश! यह सच नहीं होता।
14 वर्षीय तरुणी को रसना के विज्ञापन से पहचान मिली थी। उसने लगभग 50 विज्ञापनों में बॉलीवुड के कलाकारों के साथ काम किया था। अभिषेक ने टिवटर पर लिखा है कि नेपाल विमान हादसे के बारे में सुन कर हैरान और बहुत दुखी हूं। इस हादसे में मैंने अपनी एक सह-कलाकार को खो दिया है। पा की नन्ही-सी तरुणी सचदेवा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं