अभिनेता इरफान खान ने मंगलवार को अंगदान अभियान 'मोर टू गिव' का समर्थन करते हुए कहा कि एक मृत व्यक्ति द्वारा दूसरों को जीवन देने से खूबसूरत कोई चीज नहीं है।
49 साल के अभिनेता इस अभियान के ब्रांड अंबेसडर हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को अंगदान का संकल्प लेना चाहिए।
मदारी फिल्म के अभिनेता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''एक मृत शरीर के कई दूसरे लोगों को जीवन देने से ज्यादा खूबसूरत क्या हो सकता है। आत्मा ईश्वर के पास चली जाती है लेकिन शरीर और उसके अंग अंत में धरती में मिल जाते हैं। इसलिए हम इसका बेहतर इस्तेमाल क्यों ना करें। यह समय की जरूरत है।''
करगिल दिवस के मौके पर शुरू किए गए अभियान का उद्देश्य हर दस लाख लोगों पर 0.5 व्यक्ति की अंगदान की दर को 2020 तक बढ़ाकर प्रति दस लाख पर एक व्यक्ति करना है।
अभिनेता ने कहा कि वह सभी भारतीयों से इस उद्देश्य का समर्थन करने और अंगदान करने का संकल्प लेने की अपील करेंगे।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं