विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2015

एक बार फिर पर्दे पर नजर आएंगे अपने दोनों बेटों के साथ धर्मेंद्र

एक बार फिर पर्दे पर नजर आएंगे अपने दोनों बेटों के साथ धर्मेंद्र
फाइल फोटो
नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र जल्द अपने बेटे सनी और बॉबी देओल के साथ मिलकर एक फिल्म करेंगे। वे अभी इसके लिए पटकथा चुनने का काम कर रहे हैं। धर्मेद्र बुधवार को 'गरम धरम-ढाबा ते ठेका' रेस्तरां के उद्घाटन के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौजूद थे।

यह रेस्तरां उनकी फिल्मों, गानों और संवादों से प्रेरित है। यह कनॉट प्लेस में खुला है।" यह पूछे जाने पर कि मशहूर देओल तिकड़ी नई फिल्म के लिए एकजुट होगी? जवाब में धर्मेंद्र ने संवाददाताओं को बताया कि हम अभी पटकथाएं पढ़ रहे हैं।

हमारी साथ में पहली फिल्म 'अपने' थी, जो हिट थी लेकिन उसके बाद हमने साथ में एक फिल्म की, जो कुछ खास नहीं चली। इसलिए हम अभी पटकथाएं पढ़ रहे हैं और जल्द साथ मिलकर फिल्म करेंगे। देओल तिकड़ी ने 'अपने' के बाद 'यमला पगला दीवाना' और 'यमला पगला दीवाना 2' फिल्म साथ में की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल, Dharmendra, Sunny Deol, Bobby Deol, Film
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com