
अक्षय ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अक्षय कुमार ने शेयर किया अपने कुत्ते का वीडियो
टॉयलेट ट्रेनिंग के बाद शौचलय में जाता दिख रहा है यह कु्त्ता
दो हफ्ते पहले रिलीज हुई थी अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा'
यह भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी: बॉलीवुड सितारों ने कुछ यूं किया गणपति बप्पा का स्वागत
आप भी देखिए, खिलाड़ी कुमार ने कैसे इस कुत्ते को ट्रेनिंग दी है.
बता दें कि सिर्फ अक्षय ही नहीं, बल्कि उनकी पत्नी भी फिल्म रिलीज के बाद भी इस फिल्म को प्रमोट करती नजर आ रही हैं. हाल ही में ट्विंकल ने एक ऐसा फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें एक व्यक्ति शौच करता नजर आ रहा था. इस व्यक्ति की तरफ इशारा करते हुए ट्विंकल ने लिखा, 'गुड मॉर्निंग और मुझे लगता है यह है 'टॉयलेट एक प्रेम कथा पार्ट 2' का पहला सीन.'
अक्षय और भूमि पेडणेकर की यह फिल्म दो हफ्ते पहले रिलीज हुई और अपने बाद रिलीज हुई फिल्मों को भी अच्छी टक्कर देती नजर आई. 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' देश में शौचालय की कमी और उसके चलते महिलाओं को खुले में शौच करने, उससे होती समस्याओं का शिकार बनने जैसे विषय पर बनाई गई है. पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित इस फिल्म ने शुरुआती 5 दिनों में 83.45 करोड़ रु. का कलेक्शन कर लिया है और अब अक्षय की यह फिल्म भी 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है.
VIDEO: 'कैदी बैंड' फिल्म रिव्यू : जेल की कैद से सुपरस्टार बनने का सफर
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं