विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2015

अब व्यापमं पर फिल्म बनाने की सोच रहे हैं प्रकाश झा

अब व्यापमं पर फिल्म बनाने की सोच रहे हैं प्रकाश झा
प्रकाश झा (फाइल फोटो)
मुंबई: देश के सामाजिक मुद्दों को अपनी फिल्मों में उठाने वाले निर्माता निर्देशक प्रकाश झा इन दिनों चर्चा के विषय रहे व्यापमं घोटाले पर फ़िल्म बना सकते हैं जिसके लिए वो इस घोटाले का अध्ययन करेंगे।

व्यापमं पर फ़िल्म बनाने के सवाल पर प्रकाश झा ने एक अख़बार को इंटरव्यू देते हुए कहा कि लोगों को इसके बारे में पता चलना चाहिए। देश में इस विषय पर बहस होनी चाहिए। और मैं ज़रूर इस विषय पर अध्ययन करूंगा। साथ ही प्रकाश झा ने ये भी साफ़ कर दिया कि "मैं फ़िलहाल इस विषय फ़िल्म बनाने पर कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं हूं क्योंकि मैं किसी भी फ़िल्म को बनाने के लिए उसकी पटकथा पर 4 से 5 साल काम करता हूं"।

राजनीति, आरक्षण, गंगा जल, अपहरण और चक्रव्यूह जैसी सामाजिक मुद्दों को उठाने वाली फिल्में प्रकाश झा बना चुके हैं।

प्रकाश झा ऐसे मुद्दों को परदे पर उतरने से पहले उसका गहरा अध्ययन करते हैं और 4 से 5 साल लेते हैं उसकी पटकथा तैयार करने में। ऐसे में अगर प्रकाश झा व्यापमं घोटाले पर फ़िल्म बनाते हैं तो कम से कम 4 साल लगेंगे इस फ़िल्म को दर्शकों तक आने में।

मध्य प्रदेश में साल 2013 में उजागर हुए मेडिकल कॉलेजो में प्रवेश एवं सरकारी पदों पर भर्तियों के लिए हुए कथित व्यापमं घोटाले के सामने आने के बाद अबतक करीब 40 गवाहों और आरोपियों की मौत हो चुकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रकाश झा, व्यापमं घोटाला, Prakash Jha, Vyapam Scam