विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2016

विज्ञापन में ऐश्वर्या राय बच्चन की तस्वीर 'अश्लील' करार, दुकानदार पर लगा भारी जुर्माना

विज्ञापन में ऐश्वर्या राय बच्चन की तस्वीर 'अश्लील' करार, दुकानदार पर लगा भारी जुर्माना
ऐश्वर्या राय बच्चन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और उनसे जुड़ी खबरें मीडिया में छाई हुई हैं. करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में रणबीर कपूर के साथ उनके एक सीन पर परिवार की नाराजगी का मामला अभी थमा ही नहीं था कि अब ऐश्वर्या की खूबसूरती का कहर एक दुकानदार को झेलना पड़ा है.

जानकारी के अनुसार इस दुकानदार ने अपनी दुकान के बाहर ऐश्वर्या राय बच्चन का पोस्टर लगा रखा था. इससे दुकान की शोभा तो बढ़ ही रही थी साथ ही दुकान भी आकर्षक हो गई. दुकान के बाहर ऐश्वर्या राय बच्चन के इस पोस्टर को देखकर स्थानीय प्रशासन के लोगों ने दुकानदार द्वारा लगाए गए इस पोस्टर को अश्लील करार दिया और दुकान से इसे हटाने का फरमान सुना दिया.

दुकानदार ने स्थानीय प्रशासन को अपनी बात बताई. उसने अपनी सफाई में कहा कि यह पोस्टर कंपनी द्वारा उसे उपलब्ध कराया गया है. उसने कहा कि यह कंपनी का प्रचार है. लेकिन प्रशासन के अधिकारियों ने उसकी एक न सुनी. प्रशासन की राय में पोस्टर काफी 'अश्लील' था और इसका युवाओं और लोगों पर गलत संदेश जा रहा था. प्रशासन के अधिकारियों ने दुकानदार पर ऐश्वर्या राय के इस कथित अश्लील पोस्टर को लगाने के लिए भारी जुर्माना भी लगा दिया.

बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन लॉन्जिंस कंपनी के उत्पादों को एनडोर्स करती हैं. यह स्विस कंपनी घड़ी तैयार करती है. ऐश्वर्या राय बच्चन का एक घड़ी का ही यह विज्ञापन था जिसे अश्लील कर दिया गया और यह पूरा विवाद खड़ा हो गया.

यह पूरी घटना मलेशिया की है. मलेशिया के केलानटन में दुकानदार पर यह कहर टूटा. बता दें कि मलेशिया एक मुस्लिम बहुल देश है.

इस बारे में @AnotherAznTart अकाउंट से एक ट्वीट किया गया जिसमें घटना के बारे में जानकारी दी गई.

  आप भी लॉन्जिंस कंपनी के पोस्टर और ऐश्वर्या राय बच्चन की तस्वीर देखें..

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऐश्वर्या राय बच्चन, लॉन्जिंस पोस्टर, अश्लील पोस्टर, मलेशिया, Aishwarya Rai Bachchan, Longines Poster, Obscene Poster, Malaysia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com