विज्ञापन
This Article is From May 07, 2012

मैं राज्यसभा सदस्य बनने का इच्छुक नहीं हूं : आमिर

मैं राज्यसभा सदस्य बनने का इच्छुक नहीं हूं : आमिर
मुंबई: अभिनेता आमिर खान ने कहा है कि उनकी राजनीति में आने अथवा राज्यसभा सदस्य बनने की कोई इच्छा नहीं है। छोटे पर्दे पर रविवार से शुरू हुए आमिर के बहुप्रतीक्षित टीवी कार्यक्रम ‘सत्यमेव जयते’ को पर्याप्त सराहना मिल रही है।

उल्लेखनीय है कि पिछले माह बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा और क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को राज्य सभा सदस्य के रूप में नामित किया गया था।

राज्यसभा सदस्यता का प्रस्ताव मिलने के सवाल पर आमिर ने कहा, ‘‘सबसे पहले तो यह कि मेरे पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। मुझे लगता है कि मैं जहां भी हूं जैसा भी काम कर रहा हूं उसी में खुश हूं। मैं अपने पेशे और क्षेत्र का काम ही कर रहा हूं।’’ कल यहां संवाददाताओं से बात करते हुये 47 वर्षीय अभिनेता ने कहा, ‘‘और मुझे लगता है कि मैं अपने पेशे से संबंधित कार्य करके ही समाज को सबसे ज्यादा दे सकता हूं। मुझे लगता है कि अगर मैं अपना काम छोडकर कुछ और करने लगूंगा तो मुझे इसमें शक है कि मैं उसे भी इतना ही बेहतर कर पाउंगा।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rajya Sabha MP, Aamir Khan, राज्यसभा सांसद, आमिर खान