विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2013

सिक्स पैक ऐब्स बनाए रखना जरूरी नहीं : फरहान अख्तर

सिक्स पैक ऐब्स बनाए रखना जरूरी नहीं : फरहान अख्तर
मुंबई: अपनी नई फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' के लिए सिक्स पैक ऐब्स बनाने वाले अभिनेता और फिल्मकार फरहान अख्तर ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि ऐसा शरीर बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हर फिल्म में बॉडी बिल्डर जैसे लुक की मांग नहीं होती।

हाल ही में प्रदर्शित फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' की सफलता पर हुए पत्रकार सम्मेलन में 39-वर्षीय फरहान ने कहा, मैं बॉडी बिल्डर नहीं हूं। यह (शरीर) 'भाग मिल्खा भाग' के किरदार के लिए उपयुक्त था, इसलिए मैंने सोचा कि मुझे ऐसा करना चाहिए। लेकिन हर किरदार की एक मांग होती है और यह समझना महत्वपूर्ण है कि आप हर फिल्म में एक जैसे नहीं दिखना चाहते।

फरहान ने कहा, मैंने इस सांचे में ढलने का उतना प्रयास किया है, जितना मैं कर सकता था। यह फिट और स्वस्थ महसूस करना मुझे अच्छा लगा। अगर दोबारा ऐसा कुछ होता है, जो मुझसे ऐसा करने (ऐसा शरीर बनाने) की मांग करता है तो मैं खुशी से इसे करूंगा। लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस पर लगे रहना महत्वपूर्ण है, यह एक मकसद के लिए था।

राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित 'भाग मिल्खा भाग' दरअसल प्रसिद्ध भारतीय धावक मिल्खा सिंह की ज़िन्दगी के सफर का वर्णन करती है। फरहान ने इसमें 'फ्लाइंग सिख' के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह का किरदार निभाया है और उन्होंने अपने प्रदर्शन के लिए प्रशंसा अर्जित की है।

फिल्म में काम करने के दौरान की यादों के बारे में बात करते हुए फरहान ने कहा, यह एक महत्वपूर्ण और मजेदार अनुभव था, लेकिन हम अब भी इसके बहुत करीब हैं और सिर्फ समय बताएगा कि यह अपने पीछे क्या यादें छोड़ गई और हमने अनुभवों से क्या सीखा। फरहान ने कहा कि अनुभवों की अभिव्यक्ति कुछ समय बाद होती है, लेकिन इस समय वह खुश हैं कि लोग इसे पसंद कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भाग मिल्खा भाग, फरहान अख्तर, Farhan Akhtar, Bhaag Milkha Bhaag
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com