विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2013

श्रद्धा के साथ डेटिंग नहीं कर रहा : आदित्य रॉय कपूर

श्रद्धा के साथ डेटिंग नहीं कर रहा : आदित्य रॉय कपूर
फाइल फोटो
मुंबई:

अभिनेता आदित्य रॉय कपूर ने 'आशिकी 2' की सह-अभिनेत्री श्रद्धा कपूर संग डेटिंग करने की खबरों का खंडन किया है।

आदित्य ने बताया, हर कोई मुझसे यह सवाल पूछता है, लेकिन मैं या तो चुप रहता हूं या कोई टिप्पणी नहीं कहकर मामला टाल देता हूं। मैं सिर्फ यही कह सकता हूं कि मैं अकेला हूं और श्रद्धा से डेटिंग नहीं कर रहा हूं। वह एक अच्छी दोस्त हैं।

यह अभिनेता श्रद्धा संग 'आशिकी 2' में जोड़ी बना चुके हैं, जो कि बेहद सफल हुई। आदित्य कहते हैं कि फिल्म प्रदर्शन के बाद निश्चित रूप से जिंदगी बदल गई है।

आदित्य ने कहा, पेशेवर स्तर पर चीजें बदली हैं। अब मेरे पास काम करने के अधिक मौके हैं, लोग मुझे जानते हैं, वे मुझे पहचानते हैं। यह अच्छी बात है लेकिन मैं यह नहीं जताना चाहता कि मैं बिना किसी बात मुद्दा बना रहा हूं। मैं सिर्फ यही कह सकता हूं कि इस मुकाम से खुश हूं और भगवान का शुक्रगुजार हूं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आदित्य कपूर, श्रद्धा कपूर, Aditya Roy Kapur, Shraddha Kapoor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com