विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2013

राजनीति में आने का मेरा कोई इरादा नहीं : आमिर खान

राजनीति में आने का मेरा कोई इरादा नहीं : आमिर खान
आमिर खान का फाइल फोटो
नई दिल्ली:

अभिनेता आमिर खान ने राजनीति में आने की किसी भी संभावना को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि वह कला के माध्यम से ही समाज में बदलाव की पूरी कोशिश करते रहेंगे।

खान ने बुधवार को एक टीवी के कार्यक्रम में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, 'मेरा राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है। मैं अभिनय कर रहा हूं। मेरी कोशिश होती है कि मैं कला के जरिये ही समाज में बदलाव ला सकूं।'

उन्होंने कहा, 'मेरे हिसाब से हर इंसान को राजनीतिक और सामाजिक तौर पर जागरूक होना चाहिए। जब देश का हर इंसान सामाजिक और राजनीतिक तौर पर जागरूक हो जाएगा तभी देश में पूरी तरह बदलाव आ सकेगा।'

'कयामत से कयामत तक', 'राजा हिंदुस्तानी', '3-इडियट्स', 'लगान' तथा 'तारे जमीं पर' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके 48 वर्षीय आमिर खान ने कहा, 'मैं 48 साल का हूं, लेकिन खुद को 18-19 साल का महसूस करता हूं।'

उन्होंने फिल्मों के 100 करोड़ की कमाई के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'मेरी दिलचस्पी फिल्मों की कमाई के आंकड़े में नहीं होती है। मेरी कोशिश होती है कि एक अच्छी फिल्म दर्शकों के सामने प्रस्तुत की जाए। इतना जरूर है कि फिल्म में पैसा लगाने वाले को नुकसान नहीं होना चाहिए। फिल्में नहीं चलती हैं तो इसका दुख होता है।'

खान ने किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा से खुद को अलग बताते हुए कहा, 'मैं किसी के साथ प्रतिस्पर्धा में नहीं पड़ता दूसरों के अच्छे काम से मुझे खुशी होती हैं मेरे हिसाब से सलमान खान मुझसे बड़े स्टार हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आमिर खान, राजनीति में आमिर खान, राजनीति पर आमिर खान, Aamir Khan, Aamir Khan In Politics
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com