विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2015

शाहरुख के साथ काम करने से परहेज नहीं : आमिर खान

शाहरुख के साथ काम करने से परहेज नहीं : आमिर खान
मुंबई:

सुपरस्टार आमिर खान को शाहरुख खान के साथ काम करने से कोई परहेज नहीं है। यहां तक की आमिर, सलमान के साथ भी काम कर सकते हैं, बशर्ते उनके कोई ऐसी फिल्म और ऐसा किरदार आए, जिसमें वह शाहरुख या सलमान के साथ काम कर सकें।

दरअसल फरहा खान ने कहा था कि शाहरुख, सलमान और आमिर को एक साथ एक फिल्म में शायद भगवान भी इकठ्ठा न कर सके। इस पर आमिर ने कहा, "हमने कब मना किया है शाहरुख या सलमान के साथ काम करने से। अगर कोई ऐसी फिल्म आए, जिसमें हम तीनों काम कर सकें, तो मैं जरूर काम करूंगा शाहरुख और सलमान के साथ।"

पिछले कुछ सालों में आमिर और शाहरुख के बीच अच्छे रिश्तों की खबरें नहीं आई हैं। आमिर और शाहरुख ने कभी भी एक-दूसरे के साथ काम नहीं किया है। हां, शाहरुख और सलमान झगड़े से पहले फिल्म 'करण अर्जुन', 'कुछ कुछ होता है' और 'हम तुम्हारे हैं सनम' में काम कर चुके हैं।

आमिर और सलमान भी एक-दूसरे के साथ फिल्म 'अंदाज़ अपना अपना' में स्क्रीन शेयर कर चुके हैं, लेकिन यह बात काफी पुरानी है। सुपरस्टार बनने के बाद तीनों ने ही एक-दूसरे के साथ काम नहीं किया है।

वैसे भी आमिर और सलमान में दोस्ती है। दोनों एक-दूसरे की फिल्मों को अपने-अपने तरीके से प्रमोट करते हैं। मगर आमिर और शाहरुख में 'कोल्ड वॉर' अक्सर नजर आता रहता है।

ऐसे में आमिर के इस बयान से शायद कोई बड़ा फिल्मकार तीनों को एक साथ लाने की कोशिश करे, मगर उससे पहले शाहरुख की राय भी जाननी जरूरी होगी कि क्या वह आमिर और सलमान के साथ काम करना चाहेंगे?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान, Aamir Khan, SRK, Shahrukh Khan, Salman Khan