विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2012

बचपन में पिता से बेहद नाराज थीं निकी रीड...

बचपन में पिता से बेहद नाराज थीं निकी रीड...
लॉस एंजिलिस: अमेरिकी फिल्म व टीवी अभिनेत्री, पटकथा लेखक, गायिका-गीतकार और मॉडल निकी रीड का कहना है कि वह बचपन में अपने सेट डिज़ाइनर पिता सेठ रीड से भावनात्मक रूप से नहीं जुड़ी थीं, क्योंकि वह अपने पिता से उनकी मां शेरिल ह्यूस्टन को तलाक देने की वजह से नाराज थीं।

हॉलीवुड की बेहद प्रसिद्ध फिल्म शृंखला 'ट्वाइलाइट' (Twilight) में रॉज़ेली कुलेन (Rosalie Cullen) की भूमिका निभाकर मशहूर हुई निकी रीड ने कहा कि वह अपने माता-पिता के अलग होने का कारण नहीं समझ सकी थीं।

पत्रिका 'ज़ूई' (Zooey) ने निकी रीड के हवाले से बताया, "हम बचपन से एक-दूसरे के करीब नहीं थे और मैं समझती हूं कि यह हम दोनों की गलती थी... वह मेरा इंतज़ार कर रहे थे और मैं उनसे अपनी मां से तलाक लेने की वजह से नाराज थी..."

निकी रीड ने हालांकि यह भी कहा, "बचपन में आपमें इतनी मानसिक क्षमता नहीं होती कि आप यह समझ सकें कि बड़े ऐसे फैसले क्यों लेते हैं..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
निकी रीड, ट्वाइलाइट, ट्वाइलाइट शृंखला, रॉज़ेली कुलेन, रॉज़ेली हेल, Nikki Reed, Twilight Franchise, The Twilight Series, Rosalie Cullen, Rosalie Hale
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com